रिश्वत लेते शिंदखेड़ा तहसील स्वास्थ्य अधिकारी गिरफ्तार
धुलिया (वाहिद काकर ): एंटी करप्शन ब्यूरो धुलिया ने शुक्रवार को रिश्वतखोरी के आरोप में शिंदखेड़ा तहसील स्वास्थ्य अधिकारी के साथ नरड़ाना चिकित्सा अधिकारी के निवास पर एक – एक हजार रुपये रिश्वत स्वीकारते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि शिदखेड़ा तहसील के नरड़ाना प्राथमिक चिकित्सालय में शिकायतकर्ता कनिष्ठ सहाय्यक पद पर कार्यरत है.उसने सरकारी योजना एनआरएचएम के अंतर्गत किये गये कार्यों के मानदेय के लिये 17000 रूपये का बिल स्वीकृत करने के लिये आवेदन किया गया था. दोनों अधिकारियों ने एक -एक हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी
शिकायतकर्ता कर्मि की इच्छा रिश्वत नही देने के कारण उसने धुलिया ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी इसके चलते दोनों ने शुक्रवार को जाल बिछाकर शिदखेड़ा तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूषण पंडित मोरे तालुका आरोग्य अधिकारी आरोग्य विभाग वर्ग 1 शिंदखेडा और डॉ. पंकज बारकू वाडेकर वैद्यकीय अधिकारी, आरोग्य विभाग वर्ग 1. प्राथमिक आरोग्य केंद्र नरडाना को
प्रत्येकी शिकायतकर्ता से 1000 रूपये की रिश्वत स्वीकारते हुए सरकारी गवहॉ के समक्ष गिरफ्तार किया है.
इस कार्यवाही को सफलतापूर्वक पुलिस उपअधीक्षक सुनील कुराडे के निर्देशन में पुलिस इंस्पेक्टर झोडगे,राजन कदम, शरद काटके, जयंत साळवे, संतोष पावरा, प्रशांत चौधरी, कृष्णकांत वाडीले,भूषण खलानेकर, भूषण शेटे,महेश मोरे,कैलास जोहरे, पुरुषोत्तम सोनवणे,गायत्री पाटील, संदीप कदम,सुधीर मोरे ने अंजाम दिया है।