शिंदखेड़ा -उत्तर महाराष्ट्र का सबसे बड़ा तेली समाज का मंगल कार्यालय शिंदखेड़ा मे होगा
शिंदखेडा (तेज समाचार प्रतिनिधि ): उत्तर महाराष्ट्र का सबसे बड़ा तेली समाज मंगल कार्यालय शिंदखेडा शहर मे होगा.इसके लिए लगनेवाली मदत मै देने को तैयार है. ऐसा प्रतिपादन भाजपा जिल्हाप्रमुख विजय वसंतलाल चौधरीने बिजासनी मंगल कार्यालय मे आयोजित महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा युवक आघाडी व महिला आघाडी की ओरसे आयोजित तेली समाज शिंदखेडा स्नेहमेले मे वह बोल रहे थे.
इस प्रसंगपर म्हाडा उपसभापती बबन चौधरी, पूर्व स्थायी समिती सभापती सतिष महाले, चोपडा नगराध्यक्ष जीवन चौधरी, कमलाकर अहिरराव, नाशिक विभागीय अध्यक्ष संजय चौधरी, जिल्हाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, मोहनराव चौधरी, जिप सदस्य वैशाली चौधरी, ज्ञानेश्वर चौधरी, भाजपा ओ बी सी मोर्चा जिल्हाध्यक्ष बबनराव चौधरी उपस्थित थे.
विजय चौधरी ने कहा, शिंदखेडा शहर का मै भतीजा है, मेरा बचपनसे ही शिंदखेडा से नाड जुडी है. सतीश महाले ने कहा, समाज मे तेरा -मेरा न करते एक दिल से काम करे. अस्पताल मे किसी का कोई भी काम हो तो मुझे कहे. बबन चौधरी ने कहा, समाज के सभी स्तर के लोग महत्वपूर्ण है. जिन्हे पद मिले है, वह नाममात्र न रहते, समाज के प्रगती के लिए अग्रेसर रहे.संजय चौधरी , नरेंद्र चौधरी ने मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम के अध्यक्षीय भाषण एस. के. तेली ने किया. युवक महासभा के धुलिया जिल्हाउपाध्यक्ष पदपर विजय भाऊराव चौधरी का चयन किया गया. महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा युवक आघाडी शिंदखेडा तालुका , शहर व महिला आघाडी शिंदखेडा तालुका , शहर कार्यकारिणीका चयन कर नियुक्ती पत्र दिये गये. शिंदखेडा शहर अध्यक्ष पदपर चंद्रशेखर चौधरी, महिला आघाडी तालुका अध्यक्ष पदपर उषा प्रकाश चौधरी, शहर अध्यक्ष गुंजन अरुण चौधरी का चयन किया गया. समाज हित के लिए प्रयासरत रहनेवाले वरिष्ठों का सत्कार किया गया. प्रास्ताविक चंद्रशेखर चौधरीने किया. आयोजन महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा युवक आघाडी, महिला आघाडी शिंदखेडा शहर ने किया. . कार्यक्रम का सूत्रसंचालन योगेश चौधरी, संदीप चौधरी तो आभार विजय चौधरी ने माने.