शिरपुर (मुजीब उर रहमान ):शिरपुर तहसील ग्रामीण पुलिस ने मध्यप्रदेश के एक व्यक्ति के कब्जे से गैरकानूनी तरीके हैं देसी पिस्टल महाराष्ट्र मध्यप्रदेश जांच चौकी पर निजी पैसेंजर वाहन से बरामद किया है. न्यायालय ने सेंधवा के आरोपी को सोमवार तक हिरासत में रखने के आदेश जारी किया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की आधी रात को शिरपुर ग्रामीण पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटिल को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली कि पडोसी राज्य मध्यप्रदेश से एक व्यक्ति रिवाल्वर के साथ शिरपुर की दिशा में प्रस्थान हो रहा है. पुलिस ने अंतर राज्य परिवहन जांच चौकी समीप स्थित सड़क पर नाकाबंदी कर मुखबिर की सूचना के मुताबिक वाहन करना एम.पी.10 सी.ए.0126 को रोक कर तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें सेंधवा निवासी गणेश सुखलाल पाटील की तलाशी लेने पर एक पिस्टल मैगजीन और दो बुलेट के साथ बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई .
इस दबीश को थाना प्रभारी अधिकारी अभिशेक पाटील के नेतृत्व में पो.स.ई.वारे, पो.हे.कॉ.लक्ष्मण गवळी, संजय देवरे, महेंद्र वानखेडे,जगन गावीत,
पो.ना.संजीव जाधव पो.कॉ.योगेश दाभाडे, गोविंद कोळी आदि ने अंजाम दिया है.
रविवार को कोर्ट में उपस्थित करने पर न्यायधीश ने संदिग्ध आरोपी पाटिल को सोमवार तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिया पुलिस को आशंका है कि आरोपी मध्य प्रदेश महाराष्ट्र में अवैध हथियारों की बिक्री करता है,।पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है इस तरह की जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक पाटील ने बताया