शिरपूर: आपदा प्रभावित किसान की सहायता को दौड़े भूपेश पटेल
धुलिया (वाहीद काकर): आपदा प्रभावित किसान की सहायता को पटेल परिवार दौड़ कर गया अग्नि तांडव में सब कुछ जल कर खाक हो गया उसे बुरे समय में शिरपुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष भूपेशभाई ने की सहायता जिससे पटेल परिवार की सरहाना की जा रही हैं
तहसिल के सांगवी मे किसान के खेत मे घर जल जाने से काफी नुकसान हो गया था। जिसकी जानकारी शिरपूर वरवाडे नगर परिषद के उपनगराध्यक्ष तथा प्रियदर्शनी सूतगिरणी के चैयरमेन भूपेशभाई पटेल को मिलते ही उन्होंने सांगवी जाकर पिडीत परिवार से मुलाकात कर चार महिने का राशन पानी दिया। जिससे एक बार फिर भूपेशभाई पटेल की गरीबों के प्रती सहायता का भाव देखने को मिला।उनके इस मदद के दो हाथों की ज़िले भर में सराहना की जा रही हैं.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी नुसार सांगवी तहसील शिरपूर के रामलाल पावरा के घर को आग लग गई थी। आग इतनी भयावह थी की घर का सारा सामान और कपास की फसल तबाह हो गई थी। किसान आर्थिक संकट में फंस गया था उसके खाने पीने के लाले पड़ गए थे.जिसकी जानकारी मिलते ही पटेल परिवार की ओर से भूपेशभाई पटेल ने रामलाल पावरा को 4 महीने की किराणा सामग्री दी।