शिरपुर (तेज समाचार डेस्क). शनिवार को शिरपुर के वाघाड़ी में स्थित रुमित केमसिंथ उद्योग के संयंत्र में हुए भीषण विस्फोट में 13 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि करीब 58 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. खबर है कि विस्फोट के बाद लगी आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. पूरे परिसर में करीब दो किलोमीटर तक जहरीली गैस की गंध से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद वाघाड़ी गांव के कई परिवारों ने यहां से पलायन कर दूर रहने वाले रिश्तेदारों या सुरक्षित ठिकानों पर रहना ठीक समझा है.
– 3 जवान भी हुए बेहोश
काले धुएं और एसिड के प्रसार के कारण राज्य आपदा प्रबंधन दल के 3 जवान बेहोश हो गए. उन्हें उपचार के लिए धुलिया भेजा गया. समीपस्थ वाघाडी के निवासियों को सीने में जलन, सिरदर्द और वमन की शिकायत होने लगी.
– कंपनी प्रबंधन पर मामला दर्ज
प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट मामले में फैक्ट्री के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें आगे की जांच चल रही है. विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी. केमसिंथ प्राइवेट लिमिटेड रसायन इकाई दवाइयां बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रसायन का निर्माण करती है.