शिरपुर – धुलिया ( मोहन बोरसे ) – शिरपुर शहर के निकट पेट्रो केमिकल कंपनी में हुये भीषण विस्फोट से शहर की सांसे थम सी गई है. शहर के सरकारी अस्पताल में जाख्मियो की चीखे व उनके परीजनो के क्रुंदन को देखकर किसी का भी दिल पसीज सकता है.
ब्रैंकिंग न्यूज : शिरपुर की पेट्रो कैमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 20 की मौत
इस बीच विस्फोट स्थल से एक लगभग 2 वर्ष के बच्चे का शव भी निकाले जाने की जानकारी मिली है.सरकारी अस्पताल में स्थिति का सामना करने के लिए व्यापक व्यवस्था ना होने के कारण ज़ख्मी लोगों को स्थानीय अस्पताल, धुलिया यान जलगाँव के अस्पताल में भी ले जया जा रहा था. फैक्ट्री में बच्चों का होना एक गंभीर विषय बनता जा रहा है. हालाँकि प्रशासन द्वारा बच्चों से जुड़ा मामला ढकने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन सूत्रों से पता चला है कि तीन से अधिक बच्चों के मरने का अनुमान है.
शिरपुर ब्लास्ट अपडेट : नागरिकों से गैस न जलाने की अपील, गोदाम से भी हटाए जा रहे सिलेंडर
घटना के तुरंत बाद से घटना स्थल वाघाड़ी की ओर जाने वाले मार्ग पर शहादा चौराहे से ही पुलिस ने मार्ग प्रतिबंधित कर दिया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अब तक 20 लोगों की मृत्यु होने का अनुमान बताया जा रहा है. लेकिन जानकारों का कहना है कि पेट्रो केमिकल कंपनी में शिफ्ट के दौरान 100 कर्मचारी कार्य कर रहे थे. एक अनुमान के अनुसार मरने वालों का आँकड़ा अधिक होना चाहिए.
आपत्ति व्यवस्थापन के लिए नासिक से एस डी आर एफ की तीन बड़ी गाड़ियों ने घटना स्थल पर पहुँचकर आपात व्यवस्थापन प्रारंभ प्रारंभ कर दिया है. घटना लिखे जाने तक केमिकल फैक्ट्री से विषैला धुँआ लगातार निकल रहा था. आग बुझाने के लिए दोन्दैचा, अमालनेर , धुलिया, शहादा आदि स्थानो से दमकल गाड़ियों ने पहुँचकर आग बुझाने वा स्थिति को नियंत्रण में लाने का कार्य प्रारंभ किया.

