शिरपुर ब्रेकिंग : 2 और नए मरीज कोराना पॉजिटिव
शिरपूर (तेज समाचार प्रतिनिधि): सोने की खदान शिरपुर गोल्ड फैक्टरी की नगरी में कोराना का डंक लगातार एक के बाद एक वार कर लोगों को संक्रमण फैला रहा है.आज फिर से दो व्यक्तियों की जांच रपट पॉजिटिव आने से शिरपुर शहर में तहलका मचा दिया है.तहसील में कोराना से अभी तक 3 लोगों की मौत हुई .
शिरपुर में दो और लोगों को पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। आज प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिरपुर के वाल्मिक नगर की एक 60 वर्षीय महिला और अंबिका नगर की 38 वर्षीय महिला ने पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त की है।