शिरपुर( हिरा वाकडे ):सोमवार की तारीख 5 अगस्त 2019 भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गई. आज 70 वर्ष के बाद भारत शत-प्रतिशत रूप से स्वतंत्र हो गया है. केंद्र सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया. इसके साथ ही राज्य के पुनर्गठन का रास्ता भी साफ हो गया. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक भी पेश कर दिया, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा. विधेयक राज्यसभा से पास हो गया. इसके पक्ष में 125 और विरोध में 61 वोट पड़े.
वही शिरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओ ने जुलुस निकल कर इस ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाया।जुलूस का आयोजन भाजपा कार्यालय से विजय स्तंभ, भवानी मंदिर, पटेश्वर मंदिर और कपड़ा बाजार से होकर किया गया। धुले के जिला अध्यक्ष बबनराव चौधरी ने देश के प्रधानमंत्री मा.नरेंद्रजी मोदी, गृह मंत्री मा.अमित शाह को बधाई दी और उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया। यहां हुतात्मा स्मारक में एक पुष्पांजलि रखी गई जिला महासचिव अरुण धोबी, जिला उपाध्यक्ष किशोर माली, मिलिंद पाटिल, जिला प्रमुख संजय आसपुरे, चंद्रकांत पाटिल जिला कोषाध्यक्ष आभा धाडक, जिला अध्यक्ष राहुल रंदे , शहर अध्यक्ष हेमंत पाटिल, तालुका महासचिव दिपक ठाकुर,देवेंद्र देशमुख, उपाध्यक्ष सुरेंद्र राजपुत, राजदीप ठाकुर किशोर कोली, विजय पाटिल, शहर महासचिव रोहित शेटे, उपाध्यक्ष मुकेश पाटिल, राहुल देव जिला महामंत्री राधेश्याम भोई, अविनाश शिम्पी, रहीम खटीक, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महासचिव मुबीन शेख,भटक्या लिबरेशन फ्रंट अलायंस जिला उपाध्यक्ष बापू लोहार, किसान-मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भास्कर बोरसे, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रवि चौधरी रजत खेमा, हेमंत डॉ .. मनोज महाजन, राहुल ईशी, मधुकर पाटिल, हीराभा कोली, नाना कोली, बबलू कोली आदि अधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।