शिरपुर : शादी से दो दिन पहले दुल्हन की हुई मृत्यु -गाव पर छाया दु:ख का मातम
शिरपुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): शिरपुर तहसिलके जुने भामपूर की ब्याह रचाई नई नवेली दुल्हन लडकी की दुल्हन बनने से पहले ही एक्सिडेंट मे मौत हो गई। जिससे पुरे गावमे दुख छाया है।
अधिक जानकारी नुसार तहसिलके जुने भामपूर निवासी मुरलिधर नाना पाटील की लडकी वैशाली पाटील की दो दिन बाद आनेवाली 20 नवंबरको धुलिया मे सचिन मनोहर पाटील के साथ शादी होनी थी। किंतु 17 नवंबरको सबेरे दस बजे करीब वैशाली अपने भाई और मौसी की लडकी समेत शिरपूर के लिए निकली थी। बीच वाघाडी समीप आमने – सामने दो मोटरसाइकिल की भीडंतमे पिछे बैठी वैशाली गीर पडी, दौरान सामनेसे आ रहे ट्रकने वैशाली को कुचल दिया। जिसमे वैशाली की मौकेपरही मौत हो गई। वहीं वैशाली के भाई की हालात भी नाजूक बताई गई। शिरपूर शहादा सडकपर ये दुर्घटना घटी। घटना की जानकारी मिलते ही पाटील परिवार समेत पुरा गाव दुख की छायामे डूब गया।