शिरपूर : महिलाओंके स्वास्थ्यके लिए हरसंभव रहेगा प्रयास- जयश्रीबेन पटेल
शिरपूर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): शिरपूर वरवाडे नगर परिषद संचलित शहरके बन्सिलाला नगर मे केवल महिलाओंके लिए ‘ईव्हज’ पार्कका लोकार्पण नगराध्यक्ष जयश्रीबेन पटेल, विधायक काशीराम पावरा आदी मान्यावरोंके हाथों किया गया। जहां महिलाओं के लिए जॉगिंग ट्रैक, योगासनकी व्यवस्था आदि सुविधाएं उपलब्ध है।
शहरके वार्ड नंबर 2 के बन्सिलाल नगरमे खास महिलाओं के लिए ‘ईव्हज’ पार्कका लोकार्पण किया गया। जहां महिलाओं के लिए जॉगिंग ट्रैक, योगासनकी सुविधा, चर्चासत्रकी जगह, लॉन्स, शौचालय, बिजली आदी उत्तम सुविधा होनेकी बात कहते हुए पार्कको छोटे बच्चेकी तरह-तरह संभालनेका आवाहन करते हुए महिलाओं के लिए हरसंभव प्रयास रहनेका आश्वासन नगराध्यक्षा जयश्रीबेन पटेलने की ।वहीं विधायक पावराने शहर एवं तहसिल विकासमे पटेल परिवार के योगदानकी उपलब्धियां गिनाई। नगरपरिषदके मुख्याधिकारी अमोल बागूलने अमरिशभाई पटेलके विधायक निधीसे 15 लाख और नगरपरिषद के 5 लाख रूपये ऐसे कूल मिलाकर 20 लाखका खर्च होनेकी बात कहते हुए सुरक्षा दिवार, ओपन जीम, एवं अन्य संसाधनोंपर खर्च का ब्योरा दिया।ये ईव्ह पार्क करीब 25 हजार स्केअर फिट एरियामे फैला है। वहीं गुजरातसे किमती पौधे ईव्ह पार्कमे है। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन पुर्णिमा पाठकने किया।