शिरपुर: मजबूत स्वास्थ्य के लिए सभी को पैदल चलना चाहिए – जयश्रीबेन पटेल
शिरपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि): आज शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा, जो पूरी तरह से स्वस्थ हो. भागदौड़ भरी जिन्दगी और अनियमित खानपान के कारण लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है. ऐसे में व्यायाम और योगा ही एक मात्र ऐसा उपाय है, जिससे हम सभी लोग बीमारियों से बच सकते हैं. यदि प्रत्येक व्यक्ति आवश्यक रूप से पैदल चले तो, निश्चित ही हमारा स्वास्थ्य मजबूत होगा. यह प्रतिपादन नगरसेविका जयश्रीबेन पटेल ने यहां किया. मौका था शिरपुर में बालाजी महिला सेवा समिति की ओर से आयोजित “वॉकेथॉन” का. रविवार को निकाली गई इस वॉकेथॉन में शहर की हजारों महिलाओं ने शिरकत की.
– महिलाओं का माना आभार
वॉकेथॉन के बाद महिलाओं को संबोधित करते हुए जयश्री पटेल ने इस उपक्रम में शामिल सभी महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा पैदल चलने का काफी महत्व है. सभी को अपना और अपने परिवार के स्वस्थ्य जीवन के लिए प्रयास करने चाहिए. सभी को पैदल चलना चाहिए.
– लेडिज गार्डन का लाभ उठाए महिलाएं
जयश्री पटेल ने कहा कि शिरपुर नगरपालिका की ओर से 3 गार्डन में अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई है. महिलाओं के लिए विशेष रूप से लेडिज गार्डन बनाया गया है. इसका लाभ महिलाओं को उठाना चाहिए. गार्डन व्यायाम करने की सबसे अच्छी जगह है, अत: महिलाओ को चाहिए कि वे इस गार्डन में आकर पैदल चले और व्यायाम करें.
– हजारों महिलाओं ने की शिरकत
बालाजी महिला सेवा समिति की ओर से रविवार को सुबह 7 बजे “वॉकेथॉन” उपक्रम आयोजित किया गया. इस उपक्रम में शहर की असंख्य महिलाओं ने, अनेक महिला मंडलों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. वॉकेथान की शुरुआत नगराध्यक्ष जयश्रीबेन पटेल की उपस्थिति में शिरपुर वरवाडे नगर परिषद से हुई. यहां से सोनवणे वकील के घर की ओर से होते हुए महिलाएं इव्ज् पार्क” (लेडिज गार्डन) पहुंची. कार्यक्रम की प्रस्तावना रेशा पटेल ने की और तसनीम जलगांववाला ने आभार माना.
– महिलाओं का मार्गदर्शन
इस उपक्रम के तहत शहर के सेवा हॉस्पिटल की डॉ. जयश्री निकम ने महिलाओं के स्वास्थ्य के विषय में मागदर्शन किया. उन्होंने बताया कि महिलों ने ऊपरी सुन्दरता की बजाय आंतरिक सुन्दरता पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. महिलाओं पर अपने घर की, समाज की काफी जिम्मेदारी होती है, इसलिए उन्हें अपने खान-पान और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. महिलाओं को चाहिए कि वे रोज नियमीत रूप से व्यायाम करें, योगा करें. इसके अंतर्गत सूर्य नमस्कार, पैदल चलने जैसे मुफ्त के व्यायाम करने की सलाह उन्होंने दी.
– शिरपुर पीपल्स बैंक के स्मार्ट कार्ड का वितरण
जयश्रीबेन पटेल के हाथों महिलाओं को शिरपुर पीपल्स बैंक का स्मार्ट कार्ड, डेबिट कार्ड वितरित किया गया. इस डेबिट कार्ड से मिलाए 10 हजार रुपए तक का किराना माल खरीद सकती हैं.
– इनकी रही उपस्थिति
इस वॉकेथॉन अवसर पर नगराध्यक्ष जयश्रीबेन पटेल, रीटा पटेल, पूर्व नगराध्यक्ष संगीता देवरे, तस्नीम जलगांववाला, शिल्पा अग्रवाल, डॉ. राठी, सीमा रंधे, कल्पना राजपूत, रंजना गुजर, छाया ईशी, रेखा सोनार, संगीता थोरात, अग्रवाल महिला मंडल, सिंधी महिला मंडल, ब्राह्मण माहिला मंडल, बोहरी समाज महिला मंडल, मराठा पाटिल मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल, जैन महिला मंडल, सोनार समाज महिला मंडल, संगीता थोरात का महिला समाज मंडल, जैन समाज दो महिला मंडले, समृद्धि महिला मंडल, लायनेस क्लब महिला, आद्य गौड समाज, रंजना गुजर महिला मंडल, एकता महिला मंडल, आर.सी. पटेल शैक्षणिक संकुल की शिक्षिकाएं, राजस्थानी महिला मंडल, कलाल महिला मंडल, राजपूत महिला मंडल, शिंपी महिला मंडल, जैन डेरावसी मंडल सहित अनेक महिला मंडल, प्राचार्या, मुख्याध्यापिका, अनेक क्षेत्रों की प्रतिष्ठित महिलाएं उपस्थित थी. इस वॉकेथॉन की विशेषता यह रही कि सभी महिलाएं गुलाबी रंग के वस्त्र धारण किए थी. इस कारण वॉकेथॉन के समय चारों ओर गुलाबीरंग की छटा देखने को मिली.