शिरपुर : आबकारी विभाग ने पकड़ी 5 लाख की स्परिट ,तस्कर वाहन छोड़ फरार
धुलिया (वाहिद काकर): आबकारी विभाग के फ्लाइंग स्क्वाड तथा शिरपुर आबकारी इंस्पेक्टर कि संयुक्त दबिश कार्रवाई में एक हजार लिटर अवैध स्परिट अ और वहान समेत पांच लाख आठ हजार रुपये की सामग्री बरामद करने में सफलता प्राप्त की जिसमें वाहन को जब्त किया गया है.
आबकारी विभाग को ख़ुफ़िया सुत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि शिरपुर तहसील क्षेत्र में नकली शराब बनाने के लिए स्परिट बड़ी संख्या में शिरपुर सेंधवा की दिशा में तस्करी होने वाली है . इस कि जानकारी शिरपुर निरीक्षक अंकुर सूर्यवंशी को मिलते ही उन्होंने फ्लाइंग एस्कॉर्ट को इसकी सूचना दी जिसके आधार पर आबकारी विभाग ने बुधवार की सुबह मध्यप्रदेश की बॉर्डर के करीब सिले रोहिणी गाम समीप सड़क पर नाकेबंदी कर मुखबिर की सूचना के अनुसार धुलिया पासिंग एक वाहन एम एज 18 ई 7161को आता देख उसे रोकने का प्रयास किया किंतु आबकारी विभाग को देखकर वाहन दौड़ा दिया पीछा करने पर तस्करों ने वाहन को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए तलाशी लेने के दौरान उसके अंदर से 200लीटर स्प्रिट के दस प्लास्टिक ड्रम भरे मिले आबकारी विभाग ने महाराष्ट्र में प्रतिबंधित शराब की खेप बरामद किया गया है जिसका मूल्य आबकारी विभाग ने एक लाख आठ हजार रुपये वाहन समेत चार लाख 5 लाख 8 हजार साठ रूपए बताया है .
इस दबिश को सफलतापूर्वक आबकारी निरीक्षक अंकुश सूर्यवंशी के नेतृत्व में डी.के.मेंगाळ, निरीक्षक, राज्य उत्पादन शुल्क, सीमा तपासणी नाका हाडाखेड, अंकुश सूर्यवंशी निरीक्षक शिरपूर विभाग, शिरपूर. . बी.आर.नवले प्र.निरीक्षक फ्लाइंग स्क्वाड, ,एम.पी.पवार, दुय्यम निरीक्षक शिरपूर, एस.आर.नजन दुय्यम निरीक्षक ,जवान , शांतीलाल देवरे, गोरख पाटील, भालचंद्र वाघ, केतन जाधव, ए.व्ही. भडागे,के.एम.गोसावी, वाहन चालक रवींद्र देसले आदि ने वाहन को धर दबोचा अगली जांच.एन.एस. गायकवाड, दुय्यम निरीक्षक, राज्य उत्पादन शुल्क, सीमा तपासणी नाका, हाडाखेड कर रहे हैं.