शिरपुर: एलसीबी पुलिस मिनी ट्रक से गांजा किया बरामद, चालक गिरफ्तार तीन फरार
11लाख 20 हजार की सामग्री जब्त
धुलिया ( जुनैद शेख ): क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार तड़के तीन बजे शिरपुर शहर में नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी में एक आयशार वाहन से लाखों रुपये का मादक पदार्थ भांग बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने मौके से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है वहीं पर तीन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए हैं.पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया हैं .
इस कार्यवाही में पुलिस ने 11 लाख 20 हजार रुपये का भांग मिनी ट्रक समेत सामग्री जब्त करने में कामयाबी हासिल किया है. 24 घंटों के भीतर थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजीराव बुधवंत ने 17 लाख 58 रुपये के मादक पदार्थों का बरामद कर जब्त किया है.पुलिस अधीक्षक पंडित ने पुलिस कर्मियों की सराहना की है.
क्राइम ब्रांच थाना अधिकारी बुध्वंत ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात को पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि शिरपुर स्थित शनि मंदिर इलाके में मादक पदार्थ भांग की बिक्री करने शहर से बाहर जाने वाला है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार नाकाबंदी की गई। जिस में करीब भांग मादक पदार्थ की तस्करी की जानी थी। पुलिस ने तत्काल कोली के वाहन पर छापामार कार्रवाई कर लाखों रुपए का मादक पदार्थ ना जागृति किया है एलसीबी के द्वारा दीपक कोली पर यह चौथी दबिश दी गई है.
इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजू भुजब के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर शिवाजीराव बुधवंत के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षकहनुमंत उगले. हेड कांस्टेबल रफ़ीक पठान राहुल सानप गौतम सपकाले किशोर पाटील आदि ने अंजाम दिया है.