शिरपुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): भारत सरकार के केंद्रीय मनुष्य बल विकास मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत यहां के श्रीमती एच आर पटेल कला महिला महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित छात्राओं की गुणवत्ता में वृद्धि के लिए विभिन्न शैक्षणिक उपक्रम महाविद्याल में शुरू हो, इसके लिए दिए जानेवाले 2 करोड रुपए के अनुदान के चयन किया गया है. यह जानकारी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रीमती. शारदा शितोले ने यहां दी.
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियन के तहत चयन
भारत सरकार के केंद्रीय मनुष्य बल व संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान नामक महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है. उच्च शिक्षण के क्षेत्र में कार्यरत देश के विभिन्न विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में मूलभूत व अत्याधुनिक तथागुणवत्ता वृद्धि के विभिन्न शैक्षणिक सुविधा निर्माण करने के लिए अनुदान दिया जाता है. इसके लिए सरकार की ओर से निर्धारित पात्र महाविद्यालयों का राष्ट्रीयस्तर पर चयन किया जाता है. इस चयन के लिए गठित प्रकल्प स्वीकृति समिति की 14वीं बैठक हाल ही में संपन्न हुई.इसमें यहां के श्रीमती एच आर पटेल कला महिला महाविद्यालय द्वारा प्रस्तुत महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न विकास कामों से संबंधितप्रकल्पों का चयन किया गया. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से दिए जानेवाले 2 करोड़ अनुदान के लिए महाविद्यालय को इस योजना में स्थान मिला है.
कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ के कार्यक्षेत्र में चुने गए श्रीमती एच आर पटेल कला महिला महाविद्यालय यह एकमात्र एकमेव महिला महाविद्यालय है.
श्रीमती एच आर पटेल कला महिला महाविद्यालय द्वारा लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाएं व नितनए उपक्रमों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है. दर्जेदार व गुणवत्ता पूर्ण सुविधा, उच्च विद्याविभूषित प्राध्यापक वर्ग इस कारण महाविद्यालय की छात्राओं को विविध परीक्षाओं में उल्लेखनय सफलता हासिल होती है. सिर्फ विद्यापीठ के परीक्षेत्र में ही नहीं, बल्कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक, कला व क्रीडा स्पर्धाओं में भी महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सफलता हासिल करते हुए एक अलग पहचान निर्माण की है. इस कारण राष्ट्रीय स्तर पर नैकजैसे अग्रगण्य मानांकन संस्था की ओर से किए गए निरीक्षण में महाविद्यालय ने सर्वोच्च ‘अ’ श्रेणी प्राप्त की साथ ही कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ ने भी ‘अ’ श्रेणी प्रदान की है.
महाविद्यालय द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में हासिल की गई सफलता व आज तक किए गए उल्लेखनीय कार्यों का जायजा लेकर रुसा नामक संस्था ने महाविद्यालय द्वारा पेश किए गए विभिन्न प्रकल्पों का चयन करते हुए महाविद्यालय को गौरवान्वित किया.
महाविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लगातार मिल रही सफलता पर शिरपुर एज्युकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष अमरिष पटेल, कार्याध्यक्ष भूपेश पटेल, उपाध्यक्ष राजगोपालजी भंडारी, संचालक तथा उमवि के पूर्व कुलगुरु डॉ. के. बी. पाटिल, संस्था के सचिव प्रभाकरराव चव्हाण, मुख्य कार्यकारीअधिकारी डॉ. उमेश शर्मा आदि ने आनंद व्यक्त किया है. साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शारदा शितोले, उपप्राचार्य डॉ. के. बी. पाटिल, रुसा समन्वयक डॉ. गजानन पाटिल और सभी प्राध्यापकवृंद व कर्मचारी वर्ग की प्रशंसा करते हुए उनका अभिनंदन किया है.
वर्तमान में महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं अत्याधुनिक होने के साथ ही संस्था के अध्यक्ष व विधायक अमरिश पटेल व उपाध्यक्ष राजगोपाल भंडारी के मार्गदर्शनानुसार इस योजना के अनुदान का इस्तेमाल अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान पर आधारित अध्ययन-अध्यापना से संबंधित सामग्री की खरीददारी, क्रमिक परीक्षा के अतिरिक्त अन्य उपयोगी परीक्षाओं के मार्गदर्शन व नियोजन, विविध प्रयोगशाला साहित्य का आधुनिकीकरण, संगणक प्रयोगशाला का नूतनीकरण इसके साथ ही छात्राओं के स्वास्थ्य, क्रीडा सुविधा, रोजगार क्षमता की वृद्धि के लिए विविध कौशल विकास पाठ्यक्रम व मार्गदर्शन, पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त आवश्यक किताबों व संदर्भ ग्रंथों की ग्रंथालय में उपलब्धता करना, आधुनिक सूचना व तकनीक से संबंधितसुविधाएं, विविध उपक्रम निर्मिती जैसे अनेक कामों के लिए करने का हमारा मानस है.
– प्राचार्य डॉ.शारदा शितोले