
शिरपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि). एसटी बसों का खस्ताहाल किसी से छिपा नहीं है. मैंटेनेन्स विभाग की लापरवाही के कारण कई बार यात्रियों की जान के लाले पड़ जाते है, लेकिन तमाम घटनाओं के बाद भी एसटी बसों के मैंटेनेन्स में लगातार लापरवाही बरती जा रही है.
ऐसा ही वाकया गुरुवार की शाम का शिरपुर में देखने को मिला. शिरपुर से शाम पौने छ: बजे चलनेवाली शिरपुर-जलगांव एसटी बस (MH-40-N-9048) का रवाना होने से कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार शाम पौने छ: बजे शिरपुर से जलगांव के लिए निकली बस ने जैसे ही आमोदा परिसर में नदी का पुल पार किया, अचानक ड्राइवर साइड का पहिया निकल गया और बस करीब सौ-सवा सौ फीट तक ड्रम पर घिसटते चली गई. सौभाग्य से पहिया निकलने के बाद बस पलटी नहीं हुई और करीब सौ-सवा सौ फीट घिसटने के बाद रुक गई. पहिया निकलते ही बस में सवार सभी यात्रियों के चेहरे पर खौफ छा गया. लेकिन बस के पलटने से बच जाने पर बस चालक, यात्रियों व परिसर के नागरिकों ने राहत की सांस ली. बताया जाता है कि दुर्घटना के समय बस में करीब 70-80 यात्री सवार थे. दुर्घटना में ड्राइवर साइट का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
बस डिपो के पास ही यह दुर्घटना होने के कारण एसटी विभाग के कर्मचारी तुरंत ही घटनास्थल पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया गया. खबर लिखे जाने तक मरम्मत कार्य जारी था.
दरम्यान बस के सभी यात्रियों को दूसरी बस से जलगांव के लिए रवाना किया गया. लेकिन इस घटना के बाद विभाग के मैंटेनेन्स विभाग पर सवालियां निशान लग गया है, जिसके द्वारा अपने काम में इस प्रकार की लापरहवाही बरतने के कारण यात्रियों को अपनी जान खतरे में डाल कर एसटी बसों से यात्रा करना पड़ रहा है.