शिरपुर : बहु-भाषी लोगों के बीच एकता एवं भाईचारे को बढ़ावा देने मराठी भाषा दिवस महत्वपूर्ण : रंधे
शिरपुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): 27 फरवरी गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष तुषार रंधे की अध्यक्षता में कुसुमाग्रज की प्रतिमा पूजन कर उनकी जयंती पर अभिवादन किया गया. मराठी भाषा दिवस के अवसर पर गणमान्य व्यक्ति को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष डॉ तुषार रंधे कहा कि प्रत्येक वर्ष आज के ही दिन यानी 27 फरवरी को ‘मराठी भाषा दिवस’ मनाया जाता है. महाराष्ट्र और गोवा वासियों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण दिवस हैं. मराठी दिवस पर सभी को मराठी में कार्य करने की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी वामन्ती सी ,ज़िला परिषद सभापती, अपर कार्यकारी अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
रंधे कहा कि मराठी साहित्य के महान कवि विष्णु वामन शिरवाडकर ‘कुसुमाग्रज’ महाराष्ट्र में ही प्रख्यात नहीं बल्कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी इस दिवस विशेष को पूरी शिद्दत एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है. वस्तुतः इसी दिन प्रख्यात मराठी कवि विष्णु वामन शिरवाडकर की जयंती भी मनाई जाती है, जो ‘कुसुमाग्रज’ के रूप में विश्व भर में लोकप्रिय हैं. उन्हीं की जयंती के दिन ‘मराठी भाषा दिवस’ भी मनायी जाती है. मराठी मातृ भाषा दिवस’ के आयोजन का उद्देश्य विश्व की समस्त भाषाओं के प्रचार-प्रसार में मराठी को बढ़ावा देना है तथा विश्वभर में भाषा संबंधी और सांस्कृतिक परम्पराओं के प्रति अधिकाधिक जागरूकता पैदा करना है । इस प्रकार के आयोजन से निश्चित रूप से बहु-भाषी लोगों के मध्य एकता एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है । इस तरह का वक्तव्य जिला परिषद अध्यक्ष तुषार रंधे ने किया है.