शिरपुर : कोरोना वायरस को रोकने नगरपालिका ने किया कीटनाशक का छिड़काव
शिरपुर (तेज समाचार डेस्क). इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ एक जंग लढ़ रहा है. शासकीय और प्रशासकीय स्तर पर बड़े पैमाने पर ठोस प्रसाय किए जा रहे हैं. सामाजिक स्तर पर जनजागृति के साथ ही लोगों को हाथ धोने, मूंह पर मास्क लगाने आदि की सलाह दी जा रही है.
स्थानीय पर नगरपालिका की ओर से किए जा रहे प्रयासों के तहत छोटे-बड़े सभी परिसरों में कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों से भी अपने परिसरों में साफ-सफाई रखने की अपील नगरपालिका की ओर से की गई है.
शनिवार और रविवार को शिरपुर नगरपालिका की ओर से टेंकर में कीटनाशक भर कर इस कीटनाशक को फव्वारे के रूप में गली-मुहल्लों की नालियों, गटर, कचरे के ढेर के साथ ही सभी जगह छिड़काव किया गया.