76 वर्षीय वृद्ध महिला पर धोकाधड़ी का आरोप
शिरपुर (तेज समाचार डेस्क). रमाई आवास योजना का लाभ देते वक्त बरती गई लापरवाही छिपाने के लिये 76 वर्षीय असहाय वृद्ध महिला पर मामला दर्ज कराने से जनपद पंचायत शिरपुर का गैर जिम्मेदाराना रवैया एक बार फिर से सामने आया है। हिसाले तहसील शिरपुर की तुलसा बाई उंदा पवार इस वृद्ध महिला को अपना पक्ष रखने का मौका न देते हुए एक तरफा मामला दर्ज कराने वाली अधिकारियों की कार्यपद्धत संदेह के घेरेमे आ गई है। हुआ यह कि 2005- 06 में संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना व 2013-14 में रमाई आवास योजना का लाभ लेने के कारण पवार के विरोध मे थालनेर पुलिस थाने में धोकाधड़ी करने के आरोप मे मामला दर्ज किया गया। जिसकी शिकायत विनोद करनकाल (हिसाले) ने कि थी।
संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत प्राप्त घरकूल निर्माण के लिये पवार ने केवल 15 हजार रूपयों का चेक लिया था। बीच दुबारा लाभ का मामला सामने आने से तत्कालीन बीडीओ ने नोटिस भेजी थी। लेकिन नोटिस में स्पष्ट निर्देश नहीं होने पर भी पवार ने हिसाले के बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा मे 15 हजार जमा कराए थे। लाभ के सभी रूपये भरने के बावजूद जनपद कार्यालय ने दोहरे लाभ लेने का दाग कायम रखा। जिस पर प्रशासन की कार्यपद्धति पर प्रश्न उपस्थित हो रहा है। वहीं 76 वर्षीय तुलसाबाई को बचाव का मौका न देना, उनकी परिस्थिति देख गाँव वालों ने नाराजगी एवं दु:ख जताया है।