शिरपुर : 16 किलो गांजा समेत एक गिरफ्तार
धुलिया (वाहिद काकर ): चालीसगांव रोड पुलिस ने नाशिक जाने से पूर्व ही एक मादक पदार्थ की खेप को आगरा मुंबई महामार्ग पर तस्कर को धर दबोचा पुलिस ने उसके कब्जे से एक बाइक समेत हजारों रुपये का गांजा बरामद कर शिरपुर तहसील क्षेत्र के एक संदिग्ध अपराधी को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिरपुर तहसील में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से आदिवासी बहुल इलाकों में गांजे की अवैध खेती की जाती है .तहसील के कलमसरे से एक गांजा सप्लायर तस्कर बिना नंम्बर प्लेट की जुपिटर स्कूटर से मादक पदार्थ गांजे की सप्लाई मालेगांव करने चालीस गाव रोड़ थाना परिसर से करने की सूचना पीएसआई योगेश टिकले को खुफिया तंत्र से प्राप्त हुई उन्होंने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकीजानकारी दी.सीएसपी सचिन हिरे के निर्देशन में एक टीम का गठन थाना प्रभारी अधिकारी सारिका कोड़पे ने किया दबीश देने दल को थाना क्षेत्र के चालीसगांव चौराहे पर दल भेजा गया शिरपुर की दिशा से एक बाइक मालेगांव की दिशा में आते दिखाई देता ही पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा और प्लास्टिक की दो बोरियों में क्या रखा है इस पर संदिग्ध अपराधी कैलाश गुलाब बेलदार ने कोई जवाब नहीं पुलिस ने बोरियां खोल कर देखा तो उसमें मादक पदार्थ गांजा दिखाई दिया नायब तहसीलदार बीबी पवार के समक्ष पंचनामा भरकर करीब 17 किलो के करीब गांजा जब्त किया और एक जुपिटर स्कूटर
इस दबीश को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक पांढरेअपर पुलिस अधीक्षक भुजबल सीएसपी सचिन हीरे के निर्देशन में थाना प्रभारी अधिकारी श्रीमती सारिका कोड़पे के नेतृत्व में उप निरीक्षक योगेश टिकले ,प्रेम राज पाटिल ,सुशील शेंडे ,परवीन जोशी ,धर्मेंद्र पवार ,अजीज शेख आदि ने 1 लाख 50 हजार 900 रुपये की सामग्री बरामद किया है.