शिरपुर: श्री संत गजानन महाराज के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में ब्राह्मण सभा की तरफ से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन
शिरपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि): श्री संत गजानन महाराज के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में शिरपुर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है.इस तरह की जानकारी शिरपुर स्थित श्री ब्राह्मण सभा व श्री ब्रह्मशक्ती युवामंच के अध्यक्ष ऍड सुहास वैद्य व युवामंच अध्यक्ष प्रसाद धर्माधिकारी ने बताया है.इस मौके पर एक एक कुंटल बाजरी की रोटी और सत्तर किलो बेसन का महाप्रसाद बनाया जाएगा श्रद्धालुओं से धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने का आव्हान ब्राह्मण सभा ने किया है
शेगाव कृष्णन श्री गजानन महाराज के प्रकट दिवस पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री ब्राह्मण सभा शिरपूर व ब्रह्मशक्ती युवामंच के संयुक्त तत्वधान में संत श्री गजानन महाराज प्रगट दिन उत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जायेगा .वरचेगाव स्थित इच्छापूर्ती गणपती मंदिर में रक्तदान शिबीर, गजानन विजय ग्रंथ पारायण, पालखी समारोह , महाआरती व महाप्रसाद सहित अन्य कार्यक्रमो का आयोजन किया है
शनिवार सुबह ७ से १ ग्रंथ पारायण, ८.३० से १२ रक्तदान शिबिर , दोपहर दो बजे से भव्य पालखी समारोह की शुरुआत होंगी, शाम ५.३० से ६.३० श्री गजानन महाराज प्रतिमा व पाद्य पूजन, ६.३० महाआरती व ६.४५ बजे से महाप्रसाद का वितरण भक्तों को किया जाएगा धार्मिक अनुष्ठानों में भक्तों से उपस्थित होने का आह्वान आयोजन कर्ताओं ने किया है