शिरपुर: नकली शराब के कारखाने पर पुलिस का छापा, 3.5 लाख की सामग्री बरामद
शिरपुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने शिरपुर में नकली शराब बनाने के अवैध कारखाने पर छापेमार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में स्प्रिट एवं निर्माण सामग्री जब्त की है। शिरपुर थाने के अंतर्गत खर्दे गांव में यह कार्रवाई की गई है जहां लाखों रुपए की नकली शराब आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ी है।मिली जानकारी के अनुसार शिरपुर के ग्राम खर्दे के स्वप्निल भाऊसाहेब पाटील के खेत में शनिवार की शाम पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। खेत में पंहुचते ही पुलिसकर्मी और अफसर चौंक गए क्योंकि यहां खेत के अंदर देशी दारू, बियर, प्लेन आदि शराब बनाने की थोक बंद सामग्री मिली।
पुलिस ने खेत के अंदर से 40 पेटी देसी विदेशी शराब, केन लिक्विट, दर्जनों खली बोतलें यहां तक की बोतल पर लगने वाली नकली सील, होलोग्राम सहित कई प्रकार की सामग्री मिली है।
बताया जाता है कि यहां आबकारी विभाग की मिली भगत से कारोबार चल रहा था। कई सालों से ग्राम ख़रदा में नकली शराब बनाने का कार्य किया जाता था। इसकी जानकारी आबकारी और पुलिस को भी थी।
इस दबिश में पुलिस ने 3 लाख 52 हजार 205 रुपए की शराब व रसायन जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने स्वप्निल भाऊ दास पाटील, सुरेश मनोहर पूजदेकर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।