धुलिया (वाहिद काकर ): शिरपुर तहसिल के 42 हजार हितग्राहियों को प्रशासन की लापरवाही के कारण मिट्टी का तेल 14 महीनों से नही मिल रहा है जिसका संज्ञान प्रहार जनशक्ती संगठन ने लिया है. प्रशासन को बांड पेपर पर हलफनामा दायर किए हितग्राहीयों को मिट्टी का तेल नियमित मिले, अन्यथा राशन हितग्राहियों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मा दहन आंदोलन छेडने का इशारा प्रहार जनशक्ती ने ज़िला प्रशासन को ज्ञापन द्वारा चेतावनी दिया।
उपजिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन मे कहा गया है की, मिट्टी के तेल के मामले मे प्रहार जनशक्ती पार्टी गत एक साल से आंदोलन कर रही हैं. ज़िला तथा तहसील प्रशासन की लापरवाही के कारण हजारों गरीबों को उनके अधिकारों का केरोसिन नही मिल रहा है.
अक्टूबर 2018 मे 42 हजार 411 राशन हितग्राहियों के गैस कनेक्शन नहीं होने का करारपत्र तहसील प्रशासन को लिखकर दिया। इसके बाद भी मिट्टी का तेल पिछले 14 माह से नही मिलने की बात कहते हुए ,इसके पिछे केवल तहसिल प्रशासन जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है.
प्रहार ने जिला अधिकारी को सोपे ज्ञापन में गुहार लगाई है कि सरकार के आदेश अनुसार मिट्टी का तेल वितरण करने में रोड़ा बनाने कर्मियों पर कानूनी प्रक्रिया का प्रावधान है लेकिन लेकिन जिला सप्लाई विभाग कुंभकरण नींद सोया हुआ है. मिट्टी का तेल मार्च माह तक नहीं मिलता है . व्यापक पैमाने पर राशन हितग्राहियों के साथ प्रहार जनशक्ती पार्टी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बड़े पैमाने पर आत्मदाहन आंदोलन छेडने का इशारा दिया। ज्ञापन पर प्रहार जनशक्ती के तहसिलाध्यक्ष ईश्वर बोरसे, जिला सह सचिव स्वप्निल जाधव, मनोज राजपूत विजय कोली ,नीलेश कोली ,सजंय कोली,नितिन धनगर आदीओं ने हस्ताक्षर कर चेतावनी ज़िला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दिया है.।