• ABOUT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY
  • TERMS & CONDITION
  • CONTACT US
  • ADVERTISE WITH US
  • तेज़ समाचार मराठी
Tezsamachar
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
Tezsamachar
No Result
View All Result

शिरपुर :सनस्टार फैक्ट्री से आ रही दुर्गंध से नागरिकों का जीना हुआ मुहाल

Tez Samachar by Tez Samachar
September 29, 2018
in Featured, खानदेश समाचार, धुले
0
Shirpur News

File Image

शिरपुर (तेज समाचार डेस्क). शिरपुर तहसील के करवंद गांव के पास स्थित स्टार्च फैक्ट्री से पिछले कुछ दिनों से काफी तेज दुर्गंध आ रही है. सुबह-शाम आ रही इस दुर्गंध से आस-पास के परिसरों में रहनेवाले नागरिकों को सिरदर्द, जी मिचलाना, चक्कर आना, उल्टी जैसी गंभीर शिकायतें होने लगी है. इन नागरिकों ने कई बार फैक्ट्री प्रशासन से भी इस बारे में शिकायत की है, लेकिन फैक्ट्री प्रशासन की ओर से नागरिकों की शिकायतों को लगातार नजरंदाज किया जा रहा है. आखिरकार नागरिकों ने शुक्रवार को शिरपुर के तहसीलदार से इस संदर्भ में लिखित श्िाकायत करते हुए दुर्गंध की जांच और त्वरित कार्यवाही करने का निवेदन किया है.

जानकारी के अनुसार शिरपुर शहर के पास ही करवंद गांव में सनस्टार स्टार्च फैक्ट्री है. अभी तक इस फैक्ट्री से लोगों को कोई खास परेशानी नहीं थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस फैक्ट्री से विशेष स्वरूप की तीखी दुर्गंध आने लगी है. इस कारण करवंद नाका परिसर की सभी कालोनियों जिसमें विशेष रूप से बालाजी कालोनी, हुडको परिसर, सुभाष कालोनी, गुरुदत्त कालोनी सहित शिरपुर शहर परिसर भी शामिल है, के लोगों को इस तीखी दुर्गंध के कारण सिरदर्द, जी मिचलाना, उल्टी आना जैसी शिकायतें होने लगी है. नागरिकों ने इस दुर्गंध को लेकर कई बार फैक्ट्री प्रशासन से शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायत को नजरंदाज कर दिया गया. शुक्रवार को पीड़ित नागरिकों ने हार कर तहसीलदार से इस संदर्भ में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

फैक्ट्री प्रशासन बात करने को तैयार नहीं

नागरिकों की शिकायत के बाद जब मीडिया ने इस विषय में फैक्ट्री प्रशासन से बात करने की कोशिश की, तो बताया गया कि फैक्ट्री मैनेजर ललित  मनियार का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वे नहीं मिल सकते. अब ललित मनियार की तबीयत फैक्ट्री की दुर्गंध के कारण ही खराब है या वे जानबूझ कर मीडिया से मिलना टाल रहे है, यह बताना मुश्किल है. फैक्ट्री के अन्य जिम्मेदार लोगों ने मीडिया को बताया कि किसी भी नागरिक की ओर से इस संदर्भ में उन्हें कभी कोई शिकायत नहीं मिली है. जबकि नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार फैक्ट्री प्रशासन से इस बारे में शिकायत की है, लेकिन उनकी बात को दरकिनार कर दिया गया. यहां तक कि उनकी शिकायत भी लेने से फैक्ट्री प्रशासन ने मना कर दिया.

गंभीर घटना की आहट

उल्लेखनीय है कि फैक्टि्रयों से उठनेवाले धुंए, दुर्गंध, दूषित पानी, गैस आदि से अभी तक अनेक शहरों में कईं गंभीर घटनाएं हो चुकी है. काफी वर्ष पहले भोपाल में हुए कार्बाइड गैस कांड को लोग अभी तक भूले नहीं है और भोपाल के लोग आज भी उस घटना की विभिषिका को झेल रहे हैं. ऐसे में तेजी से विकास की राह पर अग्रसर शिरपुर की सनस्टार कंपनी भोपाल गैस कांड जैसी किसी घटना को अंजाम दे सकती है, इस बात को कतई नकारा नहीं जा सकता. पूरा शिरपुर आज इस फैक्ट्री से उठनेवाली दूषित दुर्गंध परेशान है. ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इस समस्या को गंभीरता से ले और इसकी जांच कर इस समस्या से नागरिकों को निजात दिलाए, अन्यथा किसी भी गंभीर घटना को नकारा नहीं जा सकता.

कहीं कुछ और तो नहीं

सनस्टार कंपनी से उठनेवाली इस दुर्गंध से स्थानीय नागरिक परेशान है. हालांकि कुछ समय पहले इस फैक्ट्री से यहां के लोगों को कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन अचानक आ रही इस दुर्गंध के पीछे कोई षड़यंत्र तो नहीं, कहीं यह दुर्गंध स्टार्च की न हो कर किसी और की तो नहीं, ऐसी आश्ांका लोगों ने व्यक्त करते हुए अपना डर व्यक्त किया है. यदि लोगों की इस आशंका में तत्थ्य है, तो निश्चित ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस दिशा में हस्तक्षेप करना जरूरी है.

Tags: Shirpur newsShirpur SamacharSunStar Factory shirpur
Previous Post

बरगद ,नेहरू डायनेस्टी और नरेंद्र मोदी

Next Post

धुलिया निगम चुनाव : क्या राफ़ेल की बमबारी झेल सकेगी भाजपा ?

Next Post
dhule news

धुलिया निगम चुनाव : क्या राफ़ेल की बमबारी झेल सकेगी भाजपा ?

  • Disclaimer
  • Privacy
  • Advertisement
  • Contact Us

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.