शिरपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि ): गुरुवार को जम्मू-काश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में बीएसएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे. पूरे देश में इस घटना के बाद शोक की लहर है. देश का हर नागरिक दु:ख और रोष में है. इस घटना में शहीद हुए अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर में कैंडल मार्च, मोर्चा, श्रद्धांजलि सभाओं के माध्यम से देश के नागरिक यह संदेश दे रहे हैं कि इस दु:ख की घड़ी में देश का हर नागरिक शहीदों के परिवार के साथ उनके दु:ख में सहभागी है.
आर.सी. पटेल एज्युकेशन सोसाइटी सहित अनेक शिक्षा संस्थाओं ने निकाली रैली
इसी कड़ी में शिरपुर की आर.सी. पटेल एज्युकेशन ट्रस्ट, शिरपुर एज्युकेशन सोसाइटी, श्री विलेपार्ले केलवणी मंडल संचलित विविध शाखाओं, मुकेशभाई पटेल मिलीटरी स्कूल व अमरिशभाई आर. पटेल सीबीएसई स्कूल की ओर से भी पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. शुक्रवार को उपरोक्त सभी संस्थाओं के विद्यार्थी और शिक्षकगण आर. सी. पटेल एज्युकेशन सोसाइटी की मुख्य इमारत में एकत्र हुए. यहां से संस्था के हजारों छात्र और शिक्षकगण हाथ में कैंडल लेकर कुंभारटेक मार्ग से मारवाड़ी गल्ली होते हुए पाथाड़ेश्वर मंदिर चौक स्थित शहीद स्मारक पहुंचे. यहां स्मारक पर कैंडल अर्पित कर सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों सहित शहर के असंख्य नागरिकों ने शहीदों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस समय नगर सेवक तपनभाई पटेल, प्रभाकर राव चव्हाण, राजगोपाल भंडारी, हर्षल राजपूत, नाटूसिंह भाऊसाहेब, इरफान मिर्जा, पुलिस निरीक्षक संजय सानम व बड़ी संख्या में नागरिक भी उपस्थित थे.
चेहरों पर दु:ख-मन में गुस्सा
अपने वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अपिर्त करते समय यहां उपस्थित प्रत्येक विद्यार्थी, प्रत्येक शिक्षक सहित सभी के चेहरों पर दु:ख साफ झलक रहा था. साथ ही मन में गुस्सा भी था. सभी की एक ही मंशा कि देश आतंकवादियों द्वारा किए गए इस कायरना हमले का बदला दे. ऐसा बदला कि पाकिस्तान फिर कभी ऐसी नापाक हरकत न कर सके. सभी के दिल से एक ही आवाज निकल रही थी, आतंकवादियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले में शहीद हुए जवानों के खून के एक-एक करते का हिसाब लिया जाए. अनेक लोगों की आंखों में आंसू थे. जो कह रहे हो कि अब बस बहुत हो चुका, अब और नहीं. बदला लेना ही होगा, वह भी आर-पार का.
पूरे शहर में शोक का माहौल
गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा छाया हुआ है. देश का हर नागरिक इस हमले की निंदा कर रहा है. शिरपुर शहर भी इससे अछूता नहीं रहा. घटना के बाद से शिरपुर शहर में शोक का माहौल है. शहर में आयोजित कई कार्यक्रम इस घटना के बाद रद्द कर दिए गए है.