शिरपुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):तहसील के आदिवासी क्षेत्र के कई लोगों की जान ले चुकी जहरीली शराब अर्थात स्पिरिट की चोरी का सिलसिला लगातार जारी है। आबकारी विभाग की लापरवाह्य के कारण शिरपुर तहसील में दिनदहाड़े स्पिरिट से जहरीली शराब बनाई जा रही है। आबकारी विभाग है कि हाथ पर हाथ रखे हुए हैं। शिरपुर विभागीय पुलिस उप अधीक्षक संदीप गावित ने बुधवार की मोहदे स्थित थालनेर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में छापेमारी करते हुए चोरी की स्पिरिट टैंकर से चोरी करते समय गे हाथों एक को गिरफ्तार किया, तो चार बदमाश फरार होने में सफल रहे। नेशनल हाईवे क्रमांक 3 पर रोज प्लेस होटल के समीप एलसीबी शिरपुर मोड़ पर डीवाईएसपी संदीप गावित ने कार्रवाई कर स्पिरिट के टैंकर एवं पीकअप वैन के साथ कुल 43 लाख 54 हजार 200 का माल बरामद किया।
पुलिससे प्राप्त जानकारी अनुसार नेशनल ईवे 3 पर होटल रोल प्लेस के समीप रात करीब दस बजे टैंकर क्रमांक पीबी,15,एटी 9261, एवं टैंकर क्रमांक यूपी-11, सीएम | 2305 में करीब 25 हजार लीटर क्षमता का स्पिरिट भरा हुआ था, जो टैंकर के ड्राइवर | की रजामंदी से महिंद्रा पिकअप एमएच -15 एफवी 2399 में अवैध रूप से चोरी कर भर रहे थे। उपविभागीय अधिकारी संदीप गावित को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी। किं शिरपुर मोड़ समीप महामार्ग पर रात के । अंधेरे में खेत के पास चार से पांच बदमाश गैर कानूनी तरीके से स्पिरिट की चोरी शराब
बनाने के लिए कर रहे हैं, जिसकी सूचना थालनेर के पुलिस निरीक्षक विनोद पाटील को दी गई। सयुक्त रूप से पुलिस ने दबिश देकर एक टैकर, एक महिंद्रा पिकअप वह्मन और स्पिरिट(जहरीली शराब) और स्पिरिट भरने का साहित्य ऐसा कुल मिलाकर 43 लाख 54 हजार 200 रुपए का माल बरामद किया। थालनेर पुलिस थाने में पुलिस कमी लादूराम विट्ठल चौधरी की फिर्याद पर टैंकर चालक राजनाथ राजदेव यादव निवासी धन छुवा तह, बदलापुर जि.जौनपुर उ. प्र. तथा अन्य फरार अभियुक पर धार 420, 407,408, 120 (ब) एवं महाराष्ट्र नशाबंदी कानून की धारा 65(अ) (ई) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई को थालनेर पुलिस बड़ी कामया बता रही है। गौरतलब है कि शिरपुर तहसील में बड़े पैमाने पर जहरीली स्पिरिट से कच्ची शराब बनाई जाती है, जिसे पीकर तहसील के आदिवासी अंचलों में बड़े पैमाने पर आदिवासियों की दर्दनाक मौत हो रह्न है, जिसकी ओर आबकारी विभाग धुलिया ने अनदेखी कर रखी है। इस कार्रवाई को सफलता पूर्वक पुलिस अधीक्षक पांढरे अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे के मार्गदर्शन में संदीप गावित के निर्देशन में इंस्पेक्टर विनोद पाटील के नेतृत्व में रविन्द्र पवार, लादूराम चौधरी, बापूजी पाटील, प्रवीण गोसावी, रोकड़े, शिरसाठ, दीपक पाटील, आदि ने पीछा कर धर दबोचा है।
शिरपुर में अवैध कारोबार चरम पर
शिरपुर तहसील में अवैध कारोबार चरम पर हैं। आए दिन स्पिटि, गांजा, सट्टा, ताटी, ताड़ी पर कार्रवाई उजागर हो रही है। लूटपाट, मारपीट, बाईक चोरी हमेशा की बात बन गई हैं। कभी धुलिया पुलिस, तो कभी नाशिक की पुलिस कार्रवाई को। अंजाम दे चुकी है। जिससे तहसील पुलिस की कार्यशैली पर सवालीया निशान उपस्थित हो रहे हैं।