शिरपुर : SDM पर रेत माफिया के गुर्गों ने किया जानलेवा
राजस्व कर्मचारियों ने किया आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर काम बंद आंदोलन
प्रशासन पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह
धुलिया (वाहिद काकर ): शिरपुर शहर समेत पुरे तहसिल मे अवैध कारोबार चरम पर है और माफियों की दादागिरी दिनदहाडे खुलेआम हो रही है। शहर के शहादा टी पॉइंट पर गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे अनुविभागीय अधिकारी विक्रम सिंह बांदल पर रेतमाफिया के गुर्गों ने एसडीएम पर जानलेवा हमला कर बेरहमी से पीटई की उन्हें गंभीर चोट आनेकी जानकारी है।जिससे तहसिल मे सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही राजस्व कर्मियों ने काम बंद आंदोलन पुकारा जबक पुलिस एसडीएम बांदल पर हमले करने वालों को गिरफ्तार नही करती तब तक आंदोलन करने की भूमिका राजस्व विभाग द्वारा निर्धारित की गई.
सुत्रों से मिली जानकारी नुसार रेत यातायात पर पाबंदी होने के बावजूद रेत माफिया दिनरात ताप्ती नदी में से अवैध उत्खननतथा यातायात करते रहते है। जिन पर अनुविभागीय अधिकारी डॉ. विक्रम बांदल पैनी नजर बनाए रखते थे। जिसकारण तहसिल मे रेतमाफियो की अवैध कमाई बंद हो गई थी। जिसका बदला निकालते हुए रेत माफिया के गुंडो ने कल सुबह कार्यालय जा रहे एसडीएम बांदल को चोरी छिपे ट्रैक्टरों की द्वारा अवैध रेत यातायात करते हुए दिखाई दिया तस्करों को शहादा टी पॉइंट के पास रोक कर उन्हें जांच पड़ताल की रायल्टी के कागजात रेत परिवहन की पर्ची अनुमति पत्र नही होने पर तहसील कार्यालय में ट्रैक्टर खड़े करने के आदेश दिए इस पर बौखलाए रेत माफिया के गुर्गों ने अनुविभागीय अधिकारी विक्रम बादल पर टूट पड़े और उनकी जमकर पिटाई कर कपडे फाड़ डाले वाहन चालक ने उन्हें तत्काल पुलिस स्टेशन ले आया थानेदार ने उन्हें फौरन उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हमले की जानकारी प्राप्त होते ही ज़िला अधिकारी राहुल रेखावर ने शिरपुर पहुँचकर अनुविभागीय अधिकारी बांदल से मुलाकात की पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज को खंगालना शुरू किया है .जिसके चलते पुलिस को आरोपितों को पकड़ने सहूलियत इस तरह की प्रतिक्रिया पुलिस इंस्पेक्टर शिवाजी बुध्वंत ने व्यक्त की.
तहसील में रेत माफिया की दहशत
शिरपुर तहसील में ताप्ती नदी के अनेक घाटों पर दिन रात रेत माफिया के गुर्गों के दौरा अवैध रूप से उत्खनन किया जाता है जिसके शिकायतें नागरिकों द्वारा अनेकों बार प्रशासन की गई किंतु प्रशासन की लापरवाही के चलते रेत माफिया के हौसले बुलंद है गत 20 दिन पूर्व भी रेत माफिया के ट्रैक्टर ने सुबह तड़के तहसील की एक महिला को कुचल दिया था तथा पुलिस में शिकायतनही दर्ज कराई जाने को लेकर मृतक परिवार के सदस्यों को धमकाया था जिसको लेकर ग्रामीण के नागरिकों ने ट्रैक्टर को आग लगा दी थी . दो दिन पूर्व में भी रेत माफिया के गुर्गों ने तहसीलदार नायब तहसीलदार को धमकाया और तहसीलदार कार्यालय में से जब्त किया ट्रैक्टर रातों-रात चुरा कर फरार हो गए.एक प्रकार से शिरपुर तहसील में पुलिस प्रशासन का राज नही है बल्कि रेत माफिया गिरि की हुक्मरानी चल रही.
घटना के निषेध में काम बंद आंदोलन
रेत माफिया के बदमाशों ने एसडीएम की जमकर पिटाई की। ऐसी हालात मे अनुविभागीय अधिकारी बांदल अपने कर्मचारी समेत पुलिस थाना पहुंचे। घटना के निषेध मे धुलिया शिरपूर व शिंदखेडा तहसिल के राजस्व विभाग के कर्मचारीयों ने कल काम बंद आंदोलन किया। वहीं घटनाकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे अतिरिक्त पुलिस बल के साथ शिरपूर मे दाखिल हुए।
इन पर दर्ज हुई जानलेवा हमले की शिकायत
देर शाम अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर विक्रम वसंत बांदल की शिकायत पर छः रेत माफियों के गुर्गों के विरोध में शिरपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें योगेश राजपूत ,सागर पाटील, रोहित पाटील के साथ अन्य तीन अज्ञात बदमाशों को एसडीएम ने नामजद आरोपी किया है .पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी