शिरपुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):स्वच्छ सर्वेक्षण मुहिम 2019 में शिरपुर वरवाडे नगर परिषद ने उत्तम काम तथा प्रभावी अमल के चलते नाशिक विभाग में अव्वल नंबर हासिल किया। गौरतलब बात यह है कि केंद्र सरकार ने शिरपुर शहर को संपूर्ण देशभर में 49वां जबकि पश्चिम भारत में 39वां नंबर का उत्कृष्ट शहर के तौर पर नवाजा हैं। हालही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथ नगराध्यक्षा जयश्रीबेन पटेल एवं उपनगरागध्यक्ष भूपेशभाई पटेल, मुख्याधिकारी को गौरवान्वित किया।जो शिरपुर के लिए गौरवशाली होने की बात कही। ‘स्वच्छ शिरपुर, सुंदर शिरपुर, हरित शिरपुर’ के लिए नगराध्यक्षा जयश्रीबेन पटेल, उपनगराध्यक्ष भूपेशभाई पटेल ने हमेशा ही नागरिकों को आह्वान करते आए हैं। जिसका नतीजा शिरपुर नगर परिषद राज्य में अक्सर पहले नंबर पर आता है।
केंद्र सरकार के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में शिरपुर वरवाड़े नगर परिषद ने सराहनिय कार्य किया है। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने संत गाडगेबाबा स्वच्छता अभियान के तहत 2002-03 तथा 2005-06 मैं शिरपुर वरवाडे नगर परिषद को प्रदेश में अयल आने से नवाजा था। वहीं पानी आपूर्ति व्यवस्थापन, स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान, स्क्छ शहर, शौचमुक्त शहर आदी विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
Comments 2