पुणे (तेज समाचार डेस्क). लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन क्षेत्र वार दौरों की कड़ी में गुरुवार को पिंपरी चिंचवड में पधारे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने संवाददाताओं से की गई बातचीत में विश्वास जताया कि, आनेवाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी शिवसेना से गठबंधन के बिना राज्य की 48 में से 40 सीटें जीतेंगी. उनके इस बयान का मतलब भाजपा को शिवसेना की जरूरत नहीं रह जाने लगाया जाए, इसके जवाब में वे मुस्कुरा भर दिए. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना के साथ गठबंधन की चर्चा का दौर अभी शुरू भी नहीं हुआ.
– लोकसभा के मद्देनजर दौरे
– लोकसभा के मद्देनजर दौरे
शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के प्रमुख नेताओं, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों की बैठक में हिस्सा लेने आज वे पिंपरी चिंचवड पधारे थे. चिंचवड के एक सितारा होटल में इस बैठक से पूर्व दानवे ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि, महाराष्ट्र में आगामी चुनाव के मद्देनजर लोकसभा चुनाव क्षेत्रवार दौरे शुरू किए गए हैं. अब तक 41 चुनाव क्षेत्रों का दौरा और चुनावी तैयारियों के आकलन का काम पूरा हो गया है. आकलन से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने शिवसेना से गठबंधन के बिना भाजपा के 41 में से 40 सीटे जीतने का विश्वास जताया.
– डांस बार बंद ही होना चाहिए
मुंबई में भाजपा नेता की दुकान से हथियारों का जखीरा बरामद होने के बारे में पूछे गए सवाल से बचने की भूमिका अपनाते हुए दानवे ने डांस बार को परमिशन मिलने के फैसले के बारे में पूछने पर कहा कि, सर्वोच्च न्यायालय का फैसला पूरा पढ़ने के बाद ही इस पर कोई राय देना ठीक होगा. डांस बार बन्द रहने चाहिए, यह मेरी निजी राय है, यह बताकर उन्होंने इस विषय पर ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया. लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने की संभावना को भी उन्होंने सिरे से नाकारा. अलबत्ता मंत्रिमंडल के विस्तार और पिंपरी चिंचवड को अवसर मिलने को लेकर वे अभी भी आशावादी नजर आए.
– किसी गठबंधन का भाजपा पर असर नहीं
सपा- बसपा गठबंधन पर उन्होंने कहा कि देश में रोज एक नया गठबंधन बन रहा है. इसका भाजपा पर कोई असर नहीं होगा. अवैध निर्माणों के नियमितीकरण और शास्तिकर माफी जैसे मसले अब तक लंबित है. इस बारे में पूछने पर उन्होंने मसले कभी पूर्णतः हल नहीं होते, एक खत्म हुआ नहीं कि दूसरा शुरू हो जाता है. इस संवाददाता सम्मेलन में विधायक महेश लांडगे, महापौर राहुल जाधव, सभागृह नेता एकनाथ पवार, पिंपरी चिंचवड नवनगर प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाड़े, महिला मोर्चा की शहराध्यक्ष शैला मोलक, प्रदेश पदाधिकारी उमा खापरे, राजेश पिल्ले आदि उपस्थित थे.