पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार साथ-साथ शिवाजी को माल्यापर्ण करने शिवनेरी पहुंचे थे. इस अवसर पर शिवसेना और राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. स्थानीय कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शिव स्मारक के बारे में सवाल किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, अब हम मिलकर सभी काम करेंगे. अजीत पवार की ओर देखते हुए उन्होंने कहा कि अजीत दादा अब तक हम अलग रहे, हमें पहले ही साथ आ जाना था. अब तक कई सरकारें आई और गईं, मगर यह सरकार टिकेगी. यह देख अब कई लोगों के पेट में दर्द होता है. ठाकरे ने कहा कि यह गरीबों की सरकार है.
– अजीत पवार ने की मुख्यमंत्री की तारीफ
दूसरी ओर अजीत पवार ने भी अपने भाषण में मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की. अजीत पवार ने कहा, शिव जन्मोत्सव हमेशा आता है. लेकिन इतनी भारी संख्या में भीड़ पहली बार उमड़ी है. लोगों में भावना है कि, अब हमारा मुख्यमंत्री बन गया है. चर्चा है कि एल्गार परिषद की जांच एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के हाथों में देने को लेकर क्या शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच मतभेद हैं साथ ही सीएए, एनआरसी, एनपीआर को लेकर भी दोनों की सोच अलग है. इस पर पवार ने कहा कि, महाविकास गठबंधन में इन मुद्दों को लेकर कोई मतभेद नहीं हैं. हम समन्वय से सभी प्रश्नों को हल करेंगे. प्रत्येक पार्टी की एक अलग भूमिका होती है. लेकिन हम हमारे पहले न्यूनतम साझा कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्ध हैं.