इंदौर (तेज समाचार डेस्क). इंदौर शहर के अपोलो टॉवर में अपनी सहेली के साथ शॉपिंग करने गई 22 वर्षीय एक छात्रा से दुकानदार ने तब अश्लील हरकत की, जब वह ट्रायल रूम में थी. सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रही छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह ट्रायल रूम में टॉप पहनकर देख रही थी, तभी दुकानदार टेप लेकर चेंजिंग रूम में घुस आया और नाप लेने के बहाने छेड़छाड़ करने लगा. मामले में तुकोगंज पुलिस ने प्रो-एक्टिव पुलिसिंग दिखाते हुए युवती की काउंसलिंग की और उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर तत्काल दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.
– सेल्सगर्ल रखना अनिवार्य
घटना के बाद पुलिस ने अपोलो टॉवर एसोसिएशन को हिदायत दी कि उन्हें महिला गारमेंट्स की दुकानों में सेल्सगर्ल ही रखनी होगी. यदि दुकान में सेल्समेन मिले तो कार्रवाई होगी.
– यह है पूरा मामला
एसपी पूर्व मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने बताया कि अपोलो टॉवर के बेसमेंट में रजा जींस पर युवती ने एक टॉप पसंद किया और उसे ट्रायल रूम में पहनकर देखने लगी. फिटिंग गड़बड़ होने से उसने सहेली को फिटिंग चेक करने को कहा. दुकान संचालक मुजमीन अब्दुल रजाक (33) भी ट्रायल रूम में घुस आया. वह नाप लेने के बहाने छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा. छात्रा उस समय अकेली होने से घबरा गई थी. उसने पुलिस को बताया कि घटना के बाद वह दुकान से चली गई लेकिन रात में उसने ये बात अपने भाई को बताई तो भाई रविवार को उसे लेकर अपोलो टॉवर पहुंचा. वह छेड़छाड़ करने वाले दुकानदार से बात कर रहा था तभी तुकोगंज पुलिस के बीट के जवान हेड कॉन्स्टेबल सुभाष और कॉन्स्टेबल संजीव और राहुल भी वहां से गुजरे और माजरा समझकर युवती से घटना के बारे में पूछा. युवती ने पुलिस को रोते हुए दुकानदार की हरकत बताई. पुलिस जवानों ने टीआई तहजीब काजी को घटना की जानकारी दी. इस पर काजी महिला कांस्टेबल मालती को साथ लेकर अपोलो टॉवर पहुंचे और यहां युवती से प्राथमिक पूछताछ के बाद दुकानदार को पकड़ लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर दुकानदार ने भी छेड़छाड़ करना कबूला. पुलिस उसे वहीं से गिरफ्तार कर थाने ले आई. पुलिस ने देर रात उसकी दुकान सील कर दी है.

