धूलिया(वाहिद काकर):धूलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास व कायाकल्प करने रक्षा राज्य मंत्री तथा सांसद डॉ सुभाष भामरे के आज तक 6 महीनों के प्रयासों से CSR अनुदान राशि प्राप्त करने में सफलता हासिल की है.विभिन्न कंपनियों के सहयोग से ग्रामीण इलाकों की होंगी कायाकल्प डॉक्टर भामरे के प्रयासों से पहली बार धुलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निधी उपलब्ध कराई गई है।
सीएसआर योजना के तहत धुलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के १०५ ग्रामों का समावेश किया गया है इस दौरान अनेक स्थानों पर कार्यों को द्रुत गति से हो रहे हैं। इसमें धुलिया तहसील के होरपाडा, सिताने लळींग, कुंडाणे तथा नागांव इन ग्रामों में ९ जानेवारी २०१९ को डॉ. सुभाष भामरे की उपस्थिती में भूमिपूजन किया है। इस योजना के तहत उक्त सभी ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों की सुविधा हेतु सभामंडप का निर्माण कार्य किया जाने की जानकारी मंत्री भामरे ने दी है और बताया है कि अन्य सभी गांवों में जल्दी ही निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा इसके चलते ग्रामीणों में मंत्री भामरे के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने समाधानाचे व आनंदाचे वातावरण व्यक्त किया है. इस अवसर पर पूर्व ज़िला परिषद अध्यक्ष, बाळासाहेब मनोहर भदाणे, कृषी उतपन्न बाजार समिती पूर्व सभापती प्रा अरविंद जाधव, बापूसाहेब खलाने, रामजी भदाणे, देवेंद्र अण्णा पाटील, भाऊसाहेब देसले, बापूजी शेलार, प्रा विजय पाटील, शेलार सर, रितेश परदेशी रानमळा सरपंच, लळींग सरपंच, झेंडू सोनवणे, आनदखेडा सरपंच व पूर्व सरपंच, तथा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे हैं.