पुणे (तेज समाचार डेस्क). आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में श्री भगवान श्री राम के मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा. जिसके लिए देश के हर हिस्से से कुछ न कुछ योगदान दिया जा रहा है. पुणे शहर भाजपा व सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सिंह की ओर से चांदी की एक किलो वजन की शिला शुक्रवार को अयोध्या के लिए रवाना की गई. भाजपा के शहराध्यक्ष जगदीश मुलिक के हाथों इस शिला की विधिवत पूजा की गई.
– मंदिर में योगदान की भावना
संतोष खांदवे, बापू खरात, मिलिंद गायकवाड, मोहनराव शिंदे सरकार, बालासाहेब थोरवे, प्रेम राय, विनीत वाजपेयी, नितिन खरात, मुकेश जाधव, अतुल जाधव इस समय प्रमुख रूप से उपस्थित थे. मुलिक ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बने यह हर भारतीय की इच्छा है. इसके लिए सभी को अपना योगदान देना है. इसी भावना से पूर्व सैनिक दरोगा सिंह की स्मृति में उनके परिवार ने एक किलो चांदी की शिला अर्पण की. शुक्रवार को उसका पूजन कर उसे अयोध्या के लिए रवाना करते हुए विशेष आनंद हो रहा है.
– 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे भूमिपूजन
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन 5 अगस्त को होगा. यह ऐतिहासिक क्षण होगा. पुणेकरों को यह क्षण एक उत्सव के तौर पर मनाना चाहिए. इस दिन सभी को अपने दरवाजे पर गुढी उभार कर आनंदोत्सव मनाना चाहिए. लेकिन ऐसा करते समय सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना चाहिए.
– खिल्ली उड़ानेवालों की बोलती बंद
‘मंदिर वहीं बनाएंगे,मगर तारीख नही बताएंगे,’ जैसे शब्दों में भाजपा की खिल्ली उडानेवाले लोगों की बोलती बंद हो गई है. भाजपा ने कभी भी धर्म या भावनाओं की राजनीति नहीं की है. विरोधी बिना कारण मंदिर का विरोध नहीं करें.