धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):धुलिया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉक्टर सुभाष भामरे के प्रयासों से शिंदखेड़ा तहसील का चहरा बदला है चालीस सालो से लंबित परियोजना को रक्षा राज्य मंत्री भामरे के प्रयासों से मान्यता प्राप्त हुई और अनुदान राशि प्राप्त हुई इस तरह का वक्तव्य कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने प्रकट किया है।
भाजपा- शिवसेना- आर पी आय- रयत क्रांती संघटना- राष्ट्रीय समाज पार्टी महागठबंधन के धुलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार रक्षा राज्य मंत्री तथा सांसद सुभाष भामरे के प्रचार कार्यालय का राज्य के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल की प्रमुख उपस्थिति में उद्घाटन किया गया इस दौरान एक रैली निकाली गई जिसमें रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे ने लोगों से जन संपर्क बनाया शिंदखेड़ा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के शासन में धुलिया ज़िले सहित शिंदखेड़ा तहसील को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का काम बीजीपी ने तथा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर सुभाष भामरे ने किया है तहसील में विगत 40 सालों से अकाल की स्थिति बनी हुई है इस दाग को मोदी सरकार ने मिटाया जामफ़ल कनोली सुलवाड़े परियोजना को विशेष महत्व देकर धन ही नही प्रत्यक्ष रूप में कार्य शुरू किया है
इस दौरान मंच पर रक्षा राज्य मंत्री डॉ.सुभाषबाबा भामरे पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल, शिवसेना जिलाप्रमुख हेमंत साळुंखे, भाजपा जिल्हाध्यक्ष बबन चौधरी, अतुल सोनवणे, कामराज निकम, नारायण पाटील, शिंदखेडा नगराध्यक्ष अनिल वानखेडे, माजी नगराध्यक्ष विक्रम पाटील, तालुकाप्रमुख विश्वनाथ पाटील, तालुकाध्यक्ष नथा पाटील, दोंडाईचाचे उपनगराध्यक्ष प्रदीप कागणे, नबु पिंजारी, आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे हैं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शिंदखेड़ा स्थित आशापुरी मंदीर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और उपस्थित महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर भामरे को भारी बहुमत से जीताने का संकल्प लिया है।

