पटना (तेज समाचार डेस्क). महिला सिपाही की मौत के बाद पुलिस लाइन में शुक्रवार को महिला और पुरुष सिपाहियों ने हंगामा किया. सिपाहियों ने डीएसपी मसलाउद्दीन, एसपी सिटी डी. अमर केस और एसपी ग्रामीण आनंद कुमार को दौड़ा-दौड़ा कर डंडों से पीटा. हालात संभालने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. यहां तक की स्थिति पर नियंत्रण के लिए फायरिंग भी करनी पड़ी. पिटाई से सार्जेंट मेजर घायल हो गए हैं. सिपाहियों ने सार्जेंट मेजर के घर का किया घेराव किया है. हालत पर काबू पाने के लिए फायरिंग हुई है. कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है.
– छुट्टी मांग रही थी महिला सिपाही
हंगामा कर रहे सिपाहियों ने आरोप लगाया कि हमारा शोषण किया जाता है. छुट्टी नहीं मिलती. मृतक सिपाही ने भी छुट्टी की मांग की थी, लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी गई. करीब 400 सिपाहियों ने पुलिस लाइन में हंगाम किया. उन्होंने अधिकारियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. डीएसपी के घर भी तोड़फोड़ की गई. इसके बाद ये लोग सड़कों पर प्रदर्शन के लिए निकल आए.
– फोर्स तैनात करने की नौबत
हालात संभालने के लिए पुलिस लाइन में बिहार मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए. कई थानों की पुलिस भी यहां तैनात की गई है. एसपी मनु महाराज ने कहा कि तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.