पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). कहते हैं इश्क में इंसान कुछ भी कर गुजरता है, यह बात सच कर दिखाई पिंपरी चिंचवड़ के दो नव युवकों ने. इन दोनों ने अपनी- अपनी गर्लफ्रैंड को इम्प्रेस करने के लिए राहगीरों से 26 स्मार्टफोन झपटे हैं. वे गर्लफ्रैंड को हर कुछ दिन बाद स्मार्टफोन बदलकर देते, उनका पहले का स्मार्टफोन लेकर बाजार में बेच देते. उन पैसों से मौज मस्ती करते और राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेते. क्राइम ब्रांच के डकैती विरोधी दस्ते ने इन दोनों युवकों पर शिकंजा कस लिया है.
– दोनों पर 9 मामले उजागर
सागर मोहन सावले (22, अष्ट विनायक चौक, मोरेबस्ती, चिखली) और निलेश देवानंद भालेराव (19, नेवाले बस्ती, घरकुल, चिखली) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं. पुलिस ने उनके पास से अलग-अलग कंपनियों के 26 स्मार्टफोन और तीन दोपहिया वाहन कुल चार लाख 12 हजार रुपए का माल बरामद किया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद पिंपरी चिंचवड़ के पिंपरी और भोसरी पुलिस थानों में दर्ज तीन, एमआईडीसी भोसरी थाने में दर्ज दो और शिरवल पुलिस थाने में दर्ज एक कुल नौ मामले उजागर हुए हैं.
– पुलिस ने 6 घंटे ट्रैप लगा कर पकड़ा
डकैती विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम तांगड़े से मिली जानकारी के अनुसार, दस्ते के पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश भांगे को मुखबिर से पता चला कि राहगीरों से मोबाइल फोन झपटनेवाले दो शातिर भोसरी स्थित पीएमटी बस स्टॉप के सामने पुल के नीचे आने वाले हैं. इसके अनुसार उपनिरीक्षक मंगेश भांगे, कर्मचारी महेश खांडे, राजेंद्र शिंदे, उमेश पुलगम, राहुल खारगे, विक्रांत गायकवाड, नितीन लोखंडे, आशिष बनकर, सागर शेडगे, प्रवीण माने, राजेश कौशल्ये, गणेश कोकणे की टीम ने यहां छह घंटे तक जाल बिछाकर दोनों बदमाशों को धरदबोचा.