शिरपुर : रक्षा मंत्रालय की नकली बिल्टी बना कर शराब की तस्करी, लाखों का माल जब्त
धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). शिरपुर थाना प्रभारी अधिकारी हेमंत पाटील की सर्तकता से 38 लाख रुपए की नकली शराब की खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस और प्रशासन की आंख में धूल झोंककर यह शराब चोरी छुपे मार्केट में सप्लाई करनी थी.किंतु थाना प्रभारी अधिकारी हेमंत पाटिल ने जांच पड़ताल कर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के नाम पर होने वाली फर्जी बिल्टी का भंडाफोड़ किया है पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के ट्रक तथा सहयोगी चालक समेत बड़वानी जिले के एक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक यूपी 21 बीएन 3473 में रामा रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के जलगांव ब्रांच कार्यालय से फर्जी बिल्टी गवर्नमेंट आफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट बेस्ट डिपो अंबाला से नाशिक कैंटीन में अवैध नकली शराब सप्लाई कराने की फर्जी बिल्टी बनाकर नकली 800 बॉक्स heat प्रीमियम व्हिस्की समेत 48 नंग कोटर की बोतले भरकर शिरपुर से गुजर रहे थे. रात के समय नाकाबंदी के दौरान जांच पड़ताल के दौरान थाना प्रभारी अधिकारी को बिल्टी पर संदेह हुआ जांच पड़ताल की गई तो पूरा मामला फर्जीवाड़ा सामने आया जिसमें पुलिस ने 38 लाख 40 हजार रुपये की शराब समेत 10 लाख रुपये का ट्रक जब्त किया है. शराब की अवैध तस्करी के आरोप में पुलिस ने ट्रक चालक हरियाणा निवासी मोहम्मद शरीफ मोहम्मद 22 जमालगड तहसील पुन्हान ज़िला मेवात , सहयोगी चालक इस्माइल शाहबुद्दीन खान निवासी मेवात समेत मध्य प्रदेश के निवासी बड़वानी विनोद कुंडलिक जाधव को फर्जीवाड़े नकली शराब तस्करी के अपराध में गिरफ्तार किया है.
इस दबिश को सफलतापूर्वक सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित राजू भुजबल पुलिस उप अधीक्षक अनिल माने के निर्देशन में शिरपुर सिटी थाना प्रभारी अधिकारी हेमंत पाटिल के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक सागर आहेर.अमित रणमले ,हारून शेख ,योगेश कोली आदि ने अंजाम दिया है.