एटा(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौली गांव में एक जहरीले सांप ने एक शराबी को कांट दिया।
शराबी युवक को गुस्सा आ गया । उस युवक ने सांप को पकड़ा और दांतों से उसके तीन टुकड़े कर दिए। फिर सांप को एक थैले में रखकर अस्पताल लेेकर पहुंच गया।मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक शख्स शराब के नशे में घर से बाहर निकला तो उसे जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के डसने से उस शख्स को गुस्सा आ गया। उसने सांप को पकड़ा और उसे चबा डाला। इसी दौरानउसके परिजन भी उसके पास पहुंच गए।युवक ने सांप को काटा तो सांप की मौके पर ही जान चली गई। युवक और परिजन सांप के टुकड़ों को थैले में भरकर अस्पताल ले गए। परिजनों ने गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।