पुणे (तेज समाचार डेस्क). पिछले कईं दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण चारों ओर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. शहर के अनेक क्षेत्रों में घरों में पानी घुस गया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. कई परिवारों को स्थलांतरित किया गया है.
12 सांपों को सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा
मूलसाधार बारिश के कारण सिर्फ मनुष्य ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षी, जीव-जंतु भी परेशान हो गए है. नदियों का पानी घरों में घुसने से कईं घरों में सांप भी आश्रय लेने के लिए घुस गए है. इससे लोगों में भय व्याप्त है. शहर के सर्पमित्रों ने अभी तक करीब 12 सांपों को घरों से रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा है.
WWA बचा रही सांपों को
उल्लेखनीय है कि पिंपरी-चिंचवड में नदी आई बाढ़ का पानी घरों में घुसने के साथ ही सांप भी अपनी जान बचाने के लिए जहां राह मिले, अपनी सुरक्षा कर रहे हैं. ऐसे में कईं घरों में सांप घुसने से लोगों भयभीत है. जहां एक ओर लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए प्रशासन की टीमें सक्रीय है, उसी प्रकार सांपों को बचाने के लिए पिंपरी की WWA नामक संस्था भी सक्रीय हो गई है. इस संस्था के कार्यकर्ता लोगों के घरों में घुसे या अन्यत्र अपने प्राणों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे सांपों को बचाने में जुटे है. अभी तक जुनी सांगवी, शितोले नगर, मुला नगर, मधूबन नगर, पिंपरी, बोपखेल, कासारवाडी आदि परिसरों से घरों से सांपों को रेस्क्यू किया गया है.