मुंबई (तेज समाचार डेस्क). समाजसेवी एवं मानखुर्द चीता कैम्प स्थित ट्रॉम्बे पब्लिक हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज के ट्रस्टी सत्तार खान को कॉमनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी की तरफ से मानद उपाधि प्रदान की गई. सत्तार खान को यह सम्मान मुंबई शहर की झुग्गी-झोपड़पट्टियों में पिछले 25 वर्षों से समाजसेवा किए जाने के लिए दिया गया है. देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान देने वाले 20 लोगों को यह मानद उपाधि दी गई, जिसमें से महाराष्ट्र के सात लोगों को यह सम्मान दिया गया. मुंबई से एक मात्र सत्तार खान को यह उपाधि मिली है. गौरतलब है कि सत्तार खान झोपड़पट्टियों में असाहय, गरीब एवं निराश्रित लोगों की मदद में 25 वर्ष बिता चुके हैं.
खान गरीब बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मानखुर्द चीता कैम्प स्थित ट्रॉम्बे पब्लिक हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज को संचालित कर रहे हैं. इस विद्यालय में गरीब बच्चों को रियायत शुल्क में शिक्षा दी जा रही है. निस्वार्थ सेवा को देखते हुए कई संस्थाओं ने इनका सम्मान किया है. खान एसआरए के तहत बनने वाले मकानों में गरीबों को न्याय दिलाने में भी अग्रसर हैं. सत्तार खान को मानद उपाधि मिलने पर सैय्यद अब्बास, अबुल हसन, चंद्रकांत अवघडे, सुरेन्द्र यादव, राजेन्द्र मोहिते, शाहिद शेख, बलवंत चंदन शिवे, जमीर तांबोली, वसंत कुंभार, संजीव उपाध्याय तथा बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी की महिलाओं ने बधाई दी है.