सोनगीर पुलिस ने पकड़ा 28 लाख का प्रतिबंधित गुटखा- 2 संदिग्ध गिरफ्तार
धुलिया (वाहिद काकर): सोनगीर पुलिस ने सोमवार तड़के प्लास्टिक गिलास के साथ अवैध रूप से विमल पान मसाला गुटखा तस्करी का पर्दाफाश किया है.पुलिस ने 28 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
सोनगीर थाना प्रभारी अधिकारी प्रकाश पाटिल को खुफिया तंत्र से जानकारी प्राप्त हुई थी कि गुजरात से दोंडाईचा होते हुए धुलिया की दिशा में लग्जरी कार से प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा तस्करी किया जाना है इस सूचना पर पुलिस हरकत में आई तत्काल टोल नाका के पास पुलिस ने नाकाबंदी की सोमवार तड़के तीन बजे के करीब संदिग्ध अवस्था में तेज रफ्तार एमएच 15 एफव्ही 8855 टाटा अल्ट्रा वाहन सरवर चौराहे के पास धुलिया की दिशा में जाते दिखाई दिया पुलिस ने इशारे से वाहन रोका तलाशी लेने पर प्लास्टिक के गिलास भरे दिखाई दिए .गहन शोध करने पर पुलिस को 48 थैले विमल पान मसाला गुटखा से भरे पड़े मिलने पर पुलिस ने दो गवाहों के समक्ष उसे जप्त किया है इस कार्रवाई में 28 लाख तीन हजार 840 का प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा और 10 लाख रुपए का वाहन जब्त किया है.
सोनगीर पुलिस ने तस्करी के आरोप में मुस्तकिम शेख राजु निवासी साक्री रोड मोती नाला मोगलाई सुर जुल्फेकार शेख नुर मोहम्मद, नेर महात्मा फुले चौक धुलिया को गिरफ्तार किया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि यह तस्करी का पान मसाला गुटखा दोंडाईचा स्थित शंकर खत्री बालाजी गणपत बारडोली गुजरात को मुक्तार एफएम ट्रान्सपोर्ट वापी गुजरात से भेजा गया था. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है यह माल किसको भेजा गया था.
इस कार्यवाही को सोनगीर थाना प्रभारी अधिकारी प्रकाश पाटील के निर्देशन में हेड कांस्टेबल शामराव अहिरे,अजय सोनवणे, सदेसिंग चव्हाण,संजय जाधव, शिरीष भदाणे और अतुल निकम ने अंजाम दिया है।