पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). स्पा सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे वेश्या व्यवसाय पर पिंपरी चिंचवड पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा. इस छापेमारी में पांच महिलाओं को छुड़ाया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. सोमवार की दोपहर पौने पांच बजे के करीब पिंपले सौदागर के कुंल्या थाई स्पा नामक मसाज सेंटर में की गई. इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विनोद विश्वनाथ घाटोलकर (34, निवासी गोकुलधाम हाऊसिंग सोसाईटी, पिंपरी) है. वह इस स्पा सेंटर का मैनेजर है. स्पा का मालिक भरत पवार (27, निवासी कालेवाडी, पुणे) है, जोकि फरार हो गया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ सांगवी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है. उनके खिलाफ सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विजय कांबले ने शिकायत दर्ज कराई है.
सामाजिक सुरक्षा विभाग के पुलिस निरीक्षक विट्ठल कुबड़े के अनुसार, उनकी टीम को पिंपले सौदागर में नासिक फाटा रोड पर एक बिल्डिंग में कुंल्या थाई स्पा नामक मसाज सेंटर में स्पा सेंटर के नाम पर वेश्या व्यवसाय शुरू रहने की जानकारी मिली थी. इसके अनुसार सोमवार की शाम पौने पांच बजे के करीब पुलिस टीम ने यहां छापा मारा. यहां से पांच महिलाओं को छुड़ाया गया जिनसे यहां वेश्या व्यवसाय कराया जाता था. स्पा सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार कर उसके मालिक भरत की तलाश की जा रही है. सांगवी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) अजय भोसले मामले की छानबीन कर रहे हैं.