पुणे (तेज समाचार डेस्क). रेल प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुणे से दानापुर तथा पुणे से बल्लारशाह के बीच एक तरफा (one way) विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है.
– पुणे से दानापुर : पुणे से दानापुर के लिए विशेष गाड़ी क्रमांक 0 1 4 9 9,शुक्रवार दिनांक 20 मार्च को 20:30 बजे रवाना होगी तथा रविवार को सुबह 7:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में हडपसर, अहमद नगर, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, छिवकी, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में एक एसी थ्री, 11 द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा 6 जनरल कोच रहेंगे।
– पुणे से बल्लारशाह : इसके अलावा पुणे से बल्लारशाह के लिए भी एक विशेष गाड़ी क्रमांक 01071 शनिवार दिनांक 21 मार्च को 17:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 16:00 बजे बल्हारशाह पहुंचेगी। इस गाड़ी में 16 द्वितीय श्रेणी शयनयान कोच, दो एसी थ्री, तथा दो जनरल कोच रहेंगे। यह गाड़ी रास्ते में लोनावला, कल्याण, बसई रोड, पालघर, वापी, नवसारी, भेस्तान,चलथान नंदुरबार, अमलनेर, धरण गांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव ,वर्धा हिंगनघाट तथा चंद्रपुर,स्टेशनों पर रुकेगी।
पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया कि इन दोनों गाड़ियों की बुकिंग 20 मार्च सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी।यात्रियों से अनुरोध है कि वह इस सुविधा का लाभ उठाएं।