पुणे (तेज समाचार डेस्क). सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (SPPU) के वर्तमान शैक्षिक वर्ष के सेमिस्टर की प्रैक्टिकल व मौखिक परीक्षाएं (VIVA या ORAL) कॉलेज खुलने के बाद ली जाएंगी. यूनिवर्सिटी की ओर से यह जानकारी दी गई. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से ये परीक्षाएं स्थगित की गई थी. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार फर्स्ट सेमिस्टर की प्रैक्टिकल तथा दूसरे सेमिस्टर की VIVA कॉलेज खुलने के बाद लेने का निर्णय लिया गया है. इससे विद्यार्थियों का असमंजस दूर हो गया है. कोरोना के मद्देनजर अभी कॉलेज नहीं खुले हैं. इस वजह से इंजीनियरिंग, आर्किटेक्ट, साइंस आदि पाठ्यक्रमों के फर्स्ट सेमिस्टर के प्रैक्टिकल व VIVA को लेकर विद्यार्थियों में असमंजस पैदा हो गया था. परीक्षा लेते समय किसी भी तरह की बाधा न आये इसलिए यूनिवर्सिटी ने रेगुलर विद्यार्थियों के फर्स्ट सेमिस्टर सिर्फ ऑनलाइन रिजल्ट घोषित करने का निर्णय लिया है. साथ ही फर्स्ट व सेकेंड सेमिस्टर का मूल अंकपत्र एकत्रित रूप से दूसरे सेमिस्टर के अंकपत्र सहित अलग से कॉलेज में भेजे जायेंगे. जिन विद्यार्थियों के बैकलॉग विषय होंगे उनकी प्रैक्टिकल व मौखिक परीक्षाएं हमेशा की तरह ली जाएंगी.