पुणे (तेज समाचार डेस्क). राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे. हालांकि, कोरोना के प्रकोप के बाद अब राज्य के स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है. पुणे में सोमवार से स्कूल शुरू हो गए हैं. अब पुणे विश्वविद्यालय (सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय) ने पुणे कॉलेज शुरू करने का महत्वपूर्ण फैसला किया है. इस निर्णय के अनुसार आगामी 11 जनवरी से पुणे के सभी कॉलेज शुरू होंगे.
सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने आदेश दिया है कि शुरू की जाने वाली कक्षाएं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और राज्य सरकार द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें. पुणे विश्वविद्यालय के प्राचार्य व्ही.बी. गायकवाड की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. इस समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई थी. उनकी सिफारिश और कॉलेजों को शुरू करने का तरीका कुलगुरू डॉ. नितीन करमलकर के सामने पेश किया.
– ये कक्षाएं शुरू होंगी
इंजीनियरिंग, फार्मेसी, आर्किटेक्चर, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, एकेडमिक, फिजिकल एजुकेशन, लॉ, बीएससी, एमएससी आदि पाठ्यक्रमों के पहले सत्र के प्रैक्टिकल 11 जनवरी से शुरू होंगे. साथ ही जिन पाठ्यक्रमों में 50 से कम छात्र हैं, उनके लिए क्लॉसेस भी शुरू की जाएंगी.
विश्वविद्यालय ने 11 जनवरी से कॉलेजों को शुरू करने की अनुमति दी है, सीईटी सेल के माध्यम से इंजीनियरिंग, होटल प्रबंधन, फार्मेसी सहित अन्य विषयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया की जाती है. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद सक्षम संस्थानों द्वारा घोषित तारीखों के अनुसार प्रत्यक्ष शिक्षण और प्रैक्टिकल पूरे किए जाने चाहिए.