पुणे (तेज समाचार डेस्क). 10वीं कक्षा की 23 मार्च को होनवाली भूगोल विषय की परीक्षा को लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया था. तब बताया गया था कि यह परीक्षा बाद में ली जाएगी. लेकिन कोरोना की पृष्ठभूमि पर यह परीक्षा रद्द कर दी गई है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को इस संदर्भ में कहा कि कोरोना वायरस के कारण रद्द हुए भूगोल विषय में 10वीं कक्षा के छात्रों को अन्य विषयों में मिले अंकों के आधार पर औसत अंक दिए जाएंगे.
एमएसबीएसएचएसई ने वैश्विक महामारी के कारण 23 मार्च को होने वाली 10वीं कक्षा के भूगोल विषय की परीक्षा रद्द कर दी थी. एक परिपत्र में कहा गया है, ‘भूगोल विषय की परीक्षा रद्द होने की वजह से बोर्ड ने एसएससी के छात्रों को उनके अन्य विषयों में आए अंकों के आधार पर औसत अंक देने का निर्णय लिया है।” इस परिपत्र में कहा गया है कि दिव्यांग छात्रों के रोजगारमूलक विषय की परीक्षा में भी इसी नियम का पालन किया जाएगा.