जलगांव (नरेंद्र इंगले ):आज महाराष्ट्र मे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नतीजे घोषित हुए है जिसमे अधिकतम अंक अर्जित करते हुए लडकियो ने बाजी मारी है ! औरंगाबाद विभाग के आंबेजोगाई जिला बीड कि वसंतराव काले पब्लिक स्कुल के नतीजो मे पहले दस मेधावी छात्रो मे जामनेर जिला जलगांव निवासी श्री रविंद्र और श्रीमती विजया पांडे कि सुपुत्री कु पुजा ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर बडी सफ़लता प्राप्त कि है ! कुल 500 अंको के वैकल्पीक विषयो मे पुजा ने गणित मे 100 मे 99 , सामाजिक शास्त्र मे 94 , सायन्स टेक्नालाजी 87 इस तरह 500 अंको मे अपना कुल स्कोर 430 अंक अर्जीत कर 86 प्रतिशत तक कवर किया है ! स्कुल के पहले 10 छात्रो मे पुजा छटे पायदान पर रहि ! टापर मे सौरव तपसे 93 के साथ पहले स्थान पर रहा ! वहि अन्य मे शेख इनशा 91.40 , सानीका चव्हाण 91 , प्रग्या घुबाडे 90 , नेहा भिसे 88.80 , पुजा पांडे 86 , शिवम गवसने 83.80 , प्रतिक घुरले 82.60 , सय्यद यासिन 82.60 , रिदम हराले 82.60 इस तरह मेधावीयो ने बाजी मारी है ! इन नतीजो मे काले पब्लीक स्कुल का रीजल्ट 100 फीसद रहा ! छात्रो कि सफ़लता पर संस्था सचिव नरेंद्र काले तथा प्रधानाध्यापक और कर्मीयो ने संतोष व्यक्त करते हुए मेधावीयो का सम्मान किया है ! मेधावी छात्र कु पुजा ने अपना अगला करीयर सायन्स मे दाखिला लेकर करने कि रुची व्यक्त कि है ! पुजा कि इस सफ़लता से गदगद उनके माता पिता और परीजन स्वयम को गौरवान्वीत महसुस कर रहे है !