पुणे(तेज समाचार डेस्क). मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट से पुणे व दापोली के लिए डायरेक्ट एसटी सुविधा शुरु करने के लिए एसटी महामंडल द्वारा कई दिनों से प्रयास किया जा रहा था. इसको हाल ही में एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा अनुमति दी गई है. इससे 16 दिसंबर से एसटी महामंडल द्वारा मुंबई एयरपोर्ट से पुणे व दापोली के यात्रियों के लिए एसी शिवनेरी व शिवशाही बस की सुविधा शुरु की जाएगी.
समय और पैसों की बचत
मुंबई एयरपोर्ट पर आनेवाले यात्रियों की संख्या बडी है. लेकिन एयरपोर्ट से पुणे व कोंकण जाने के लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन व शहर के बस स्टैंड पर जाने के अलावा पर्याय नहीं है. इससे यात्रियों के समय व पैसों की बरबादी हो रही थी. इसके लिए यात्रियों की सुविधा के लिए एसटी महामंडल ने एसी बसें शुरु करने का फैसला लिया है.
– पुणे के लिए 17 फेरियां
एस.टी जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पुणे के लिए 17 व दापोली के लिए 3 राउंड बोरिवली-स्वारगेट रुट पर शिवनेरी के 17 राउंड तथा बोरिवली-दापोली रुट पर शिवशाही के 3 राउंड होंगे. यात्रियों की जानकारी के लिए सांताक्रूज स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट टर्मिनल की जगह पर बसों का टाइम टेबल लगाया गया है. इससे संबंधित जानकारी देने के लिए यातायात नियंत्रक का चयन किया गया है.