पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अनावश्यक भीड़ टालने के लिहाज से पुणे-पिंपरी-चिंचवड में एसटी महामंडल और पीएमपीएमएल कंपनी की बसों की सभी सेवाएं बन्द कर दी गई है. सोमवार को पुणे के पुलिस आयुक्त डॉ के वेंकटेशम ने शहर की ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद करने का ऐलान कर दिया. इसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन में पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ दीपक म्हैसेकर ने एसटी और पीएमपीएमएल की बस सेवाओं को बंद किये जाने की घोषणा की. केवल इमरजेंसी में ही बसें शुरू रहेंगी, यह भी उन्होंने स्पष्ट किया.
– सभी उड़ाने रद्द
देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इंटरनेशनल के बाद अब डोमेस्टिक हवाई उड़ानें भी रद्द की गई हैं. रविवार को 55 आगमनों के जरिए 2452 यात्री पुणे एयरपोर्ट पर उतरे. उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सूचना दी गई है. किसी को भी आइसोलेशन वार्ड में नहीं भेजा गया. आज एक और मरीज मिलने से पुणे में कोरोना मरीजों की संख्या 28 हो गई है, इनमें पिंपरी चिंचवड़ के 12 मरीज शामिल हैं. आज जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है उसे नायडू हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है. जिले में संसर्ग रोकने के लिए धारा 144 लागू की गई है.
– 2.29 लाख घरों की जांच
कोरोना मरीजों के सर्वेक्षणातंर्गत अब तक कुल 2 लाख 29 हजार 180 घरों की जांच की गई जिसमें नौ लाख 80 हजार 273 लोगों की जांच की गई. पुलिस ने 31 मार्च तक समस्त जिले में धारा 144 लागू करते हुए एक समय में 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई है. आईटी कंपनियों में काम करनेवाले कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की नीति पर अमल करने के आदेश जिलाधिकारी ने जारी किए हैं. इसमें अत्यावश्यक सेवाओं में काम करनेवालों को अलग रखा गया है. इसके अलावा सड़कों पर अनावश्यक भीड़ टालने के लिए पुणे पुलिस आयुक्त ने पूरी तरह से ट्रैफिक बंद करने के आदेश जारी किए हैं. तदनुसार 31 मार्च तक दोपहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है.