धुलिया (वाहीद काकर). दोंडाईचा में शानदार राज्य स्तरीय तीरंदाजी
धनुर्विद्या का शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ. इस स्पर्धा में प्रदेश भर से 576 खिलाड़ियों ने शिरकत की. दोंडाईचा वि.प्र. क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत- ज़िला क्रीडा परिषद व ज़िला क्रीडा अधिकारी कार्यालय धुलिया व जिला धनुर्विद्या अम्युचर संगठन तथा हस्ती पब्लिक स्कूल एंड ज्यु. कॉलेज, दोंडाईचा के संयुक्त तत्वधान में २२ अक्टूबर से २५ अक्टूबर २०१९ के बीच हस्ती क्रीडा संकुल, दाउल शिवार कैम्पस के भव्य प्रांगण में शालेय राज्यस्तर धनुर्विद्या स्पर्धा का आयोजन किया गया था.
शनिवार को स्पर्धा में शामिल खिलाड़ियों को भव्य समारोह में पारितोषिक इनाम घोषित कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष हस्ती चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष किशोर जैन, धुलिया जिला क्रीडा अधिकारी संजय सबनीस व महाराष्ट्र धनुर्विद्या संगठन सचिव- प्रमोद चांदुरकर प्रमुख अतिथि के रूप में विराजमान थे. अतिथि के तौर पर डॉ. शैलेषजी देशपांडे- अध्यक्ष- ब्राम्हण सभा दोंडाईचा, डॉ. हेमंत नागरे- राष्ट्रीय सायकल खिलाड़ी दोंडाईचा, निलकंठ पाटिल- अध्यक्ष- रोटरी सनरायजर्स क्लब दोंडाईचा क्रीडा अधिकारी कार्यालय के ए.आर. बोथीकर, धनधर सर, हस्ती स्कूल स्थानिक शालेय सल्लागार समिती अध्यक्ष डॉ. विजय नामजोशी, प्राचार्य हरिकृष्ण निगम, धुलिया जिला धनुर्विद्या अम्यूचर संघटना सचिव प्रकाश खंडेराय आदि उपस्थित रहे हैं.
पारितोषिक वितरण व समारोप समारोह की प्रस्तावना प्राचार्य हरिकृष्ण निगम ने रखी. संपूर्ण महाराष्ट्र से अमरावती, औरंगाबाद, कोल्हापुर, सोलापुर, लातूर, नागपुर, नाशिक, पुणे व मुंबई सहित सभी को नौ विभाग में फिटा, इंडीयन व कंपाउड इस धनुर्विद्या खेल में १४, १७ व १९ के भीतर के गुटो के खिलाड़ियों को सुवर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त विद्यार्थियों को गणमान्य व्यक्ति के हाथों मैडल प्रशस्ती पत्र से गौरव किया है.
पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सायकल चैंपियन डॉ. हेमंत ने कहा कि आप कोई भी खेल खेले उसमें कौशल्य निर्माण करने हेतु कोशिश और मेहनत लगन से प्रतिदिन अभ्यास करें एक दिन सफलता जरुर आपके कदम चूमेगी.
हस्ती संस्थान द्वारा खिलाड़ियों से धनुर्विद्या आयोजन संबंधी प्रतिक्रिया मंगाई गई थी जिसमें लकी ड्रॉ से उत्तम प्रतिक्रिया देने वालों को ‘बो और अँरो’ आकार के ५ चांदी पेंडल से सम्मानित किया है.
तलवारबाजी स्पर्धा के समापन पर महाराष्ट्र के विविध स्थानों से कार्यालयीन तांत्रीक समिती सदस्यों तथा डायरेक्टर- अभिजीत दलवी- अहमदनगर, डीओएस- आशिष शिंदे-पुणे, इक्विपमेंट इंचार्ज- सत्यजीत येरणे- पुणे, महेश बोथीकर- वाशीम, मुख्य पंच- प्रतिक थेटे- नाशिक, पंच योगेश सावंत- ठाणे, अभिजीत थेटे-नाशिक, अभिजीत वर्पे, विशाल वाघचौरे, विठ्ठल नर्के- अहमदनगर, अक्षय टेकाडे, गिरीष कुकडे- अमरावती, शैलेष कावल, आशुतोष खिची- औरंगाबाद; स्कोअर इंचार्ज- अरविंद कोळी- सोलापूर, रंगराव सालुंखे- हिंगोली; रिजल्ट इंचार्ज- अशोक जंगमे- औरंगाबाद, सागर मोहिते- लातूर. आदि को सन्मानचिन्ह प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया है.
– आदर्श और अनुशासिक प्रतियोगिता का अनुठा उदाहरण
आयोजकों ने प्रतियोगिता की सभी व्यवस्थाओं पर पूरा ध्यान दिया. यह प्रतियोगिता एक बहुत ही अनुशासित और आदर्श प्रतियोगिता का एक बेहतरीन उदाहरण है. सबसे अच्छी प्रतियोगिता जो मैंने अनुभव की है.