पुणे (तेज समाचार डेस्क). बापू की 150वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए पुणे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर रेलवे के स्क्रैप, सामानों से विशेष रूप से निर्मित महात्मा गांधी तथा उनके चरखे की एक आकर्षक कलाकृति बना कर स्थापित की गई है. यह कलाकृति यहां आने-जानेवाले सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ठ कर रही है. इस कलाकृति का लोकापर्ण मंडल रेल प्रबंधक मिलिंद देऊस्कर के हाथों किया गया. इसी के साथ पुणे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों के अलावा अनेक संस्थाओं तथा यात्रियों की उपस्थिति में देऊस्कर ने स्वच्छता तथा प्लास्टिक मुक्ति की शपथ दिलाई.
– स्वच्छता रैली भी निकाली
इस निमित्त एक स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों आदि ने भाग लिया. इस रैली का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक मिलिंद देऊस्कर ने किया. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रफुल्ल चंद्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर के.आर. डांगे, स्टेशन डायरेक्टर ए.के. पाठक, एडिशनल मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. संजय आठवले, डॉ. अविनाश निकालजे, डॉ. नीति आहूजा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजय कुमार, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप गायकवाड़ सहित स्काउट एंड गाइड्स के कैडेट्स के अलावा बड़ी संख्या में रेल अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया.
– मंडल के सभी स्टेशनों पर मनी जयंती
पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पुणे मंडल के विभिन्न स्टेशनों तथा कार्यालयों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. पुणे सहित कोल्हापुर, सांगली, सातारा, मिरज, लोणंद, लोणी, कराड, हड़पसर, खड़की, उरुली, राजेवाड़ी, फुरसुंगी, जेजूरी, शिवाजी नगर, आकुर्डी, चिंचवड़, आदि सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर जयंती का व्यापक तौर पर आयोजन किया गया. जिसमें रेल अधिकारियों-कर्मचारियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों, एनजीओ, व्यापारी संस्थानों, एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्कूली तथा कॉलेज के छात्रों, यात्रियों, यात्री संगठनों आदि ने बड़ी संख्या में जुड़ कर सक्रिय भागीदारी निभाई. इस अवसर पर श्रमदान, जनजागृति रैली, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, पौधारोपण सहित कई गतिविधियां आयोजित की गई.
– संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन का स्वच्छता उपक्रम
पुणे में आयोजित कार्यक्रम में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं आदि ने स्टेशन तथा परिसर में व्यापक सफाई श्रमदान करके महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसके अलावा इंडिगो पेंट के सहयोग से एमआईटी के लगभग 200 कला छात्रों ने महाराष्ट्र तथा राष्ट्रीय महत्व के कलाकृतियों की पेंटिंग स्टेशन परिसर में बनाई. इस अवसर पर भारती हॉस्पिटल के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. इस शिविर में 300 से ज्यादा हाउस कीपिंग स्टाफ तथा सहायक लोगों के आंखों की जांच की गई.
– आकुर्डी स्टेशन पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
आकुर्डी स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सहर्ष बाजपेयी की अगुवाई में गांधी जयंती मनाई गई. यहां प्रवासी संघ, सीनियर सिटीजन ग्रुप, टाटा संस, रोटरी लायंस, इनरव्हील क्लब सहित पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका के आयुक्त श्रवण हार्डिकर सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में जागरूकता तथा सफाई संदेश देते हुए रैली निकाली गई. आकुर्डी स्टेशन पर लेडीज वेटिंग रूम में स्तनपान कक्ष का भी शुभारंभ किया गया.
– स्वच्छता अभियान
कोल्हापुर, मिरज, कराड स्टेशन पर भी संत निरंकरी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके अलावा सांगली स्टेशन पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था ने सफाई अभियान में भाग लिया.